टीम इंडिया पहुंची WTC फाइनल के करीब, अय्यर और अश्विन ने ICC रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग…

बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का अश्विन को मिला फायदा.

रायपुर I ICC ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है. इसमें ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन टॉप पर बने हुए हैं. जबकि गेंदबाजों की लिस्ट में पैट कमिंस नंबर 1 पर हैं. भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को फायदा मिला है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था.अश्विन चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं.

बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में लाबुशेन टॉप पर हैं. अगर भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें ऋषभ पंत छठे स्थान पर हैं. जबकि रोहित शर्मा 9वें नंबर पर हैं. विराट कोहली को दो स्थानों का नुकसान हुआ है. वे 14वें नंबर पर आ गए हैं. जबकि श्रेयस अय्यर 10 स्थानों की छलांग लगाकर 16वें नंबर पर आ गए हैं. बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर 2 पर पाकिस्तान के बाबर आजम हैं. इनके बाद नंबर 3 पर स्टीव स्मिथ और नंबर 4 पर ट्रेविस हेड हैं.

रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. वे गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी चौथे स्थान पर हैं. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस टॉप पर हैं. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन दूसरे स्थान पर हैं. दक्षिण अफ्रीका के कगीसो रबाडा तीसरे नंबर पर हैं. अक्षर पटेल को एक स्थान का नुकसान हुआ है. वे 19वें नंबर पर हैं.

बता दें कि हाल ही में भारत ने टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज की है. टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मैच 188 रनों से और दूसरा मैच 3 विकेट से जीता था. इसमें अश्विन ने 112 रन बनाए थे. उन्होंने 7 विकेट भी झटके थे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button