मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों बेटे करण देओल की शादी को लेकर चर्चा में हैं। धर्मेंद्र के पोते की शादी में तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने भी शिरकत की थी। अब बहूरानी के बाद परिवार ने एक नई चीज का स्वागत किया है। जी हां, सनी देओल और धर्मेंद्र ने नई लग्जरी कार खरीदी है। दोनों पिता बेटा इस गाड़ी के साथ पोज देते भी दिखे हैं। आइए बताते हैं देओल परिवार ने कौन सी नई गाड़ी खरीदी है और इसकी कितनी कीमत है।
गुरुवार को सनी देओल और धर्मेंद्र की एक फोटो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हुई। इस तस्वीर में दोनों ब्लू कलर की आलीशान गाड़ी पोर्शे के साथ पोज देते नजर आए। इसी के साथ खबरें आने लगी कि इन्होंने ये चमचमाती कार खरीदी है।
सनी देओल ने खरीदी नई चमचमाती कार
Automobili Ardent India के मुताबिक, सनी देओल ने नई लग्जरी कार पोर्शे 911 GT4 खरीदी है। जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है। सनी देओल ने इस मौके पर पिता धर्मेंद्र के साथ पोज दिए। इस तस्वीर के वायरल होने के साथ ही एक्टर को फैंस ने बधाई देना शुरू कर दिया। हालांकि इस बारे में अभी एक्टर ने कोई ऑफिशियल पोस्ट नहीं किया है।
जनवरी में ही ले ली थी ये कार
बताया जा रहा है कि सनी देओल ने इस पोर्शे 911 GT3 की डिलीवरी इसी साल जनवरी में ली थी। उन्होंने परिवार के लिए तीन कार का ऑर्डर दिया था। लेकिन ये कौन कौन सी गाड़ी थी और क्या पुख्ता जानकारी है, इस बारे में ज्यादा कुछ स्पष्ट नहीं है।
सनी देओल की कार का कलेक्शन
बहरहाल, देओल परिवार पोर्श 911 का शौकीन है। सनी देओल के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके गैराज में मर्सिडीज बेंज सिल्वर SL500, ऑडी A8, पोर्श केयेन और लैंड रेंज रोवर जैसी कई लग्जरी कार हैं।