एसपी-कलेक्टर ने बेनूर में “आत्म समर्पित एवं नक्सल पीड़ितों के लिए कम्युनिटी सेंटर” का किया लोकार्पण
रायपुर| नारायणपुर एसपी सदानंद कुमारकी अध्यक्षता एवं कलेक्टर अजीत वसंत के मुख्य अतिथित्व में नारायणपुर पुलिस द्वारा थाना बेनूर, नारायणपुर में “आत्म समर्पित एवं नक्सल पीड़ितों के लिए कम्युनिटी सेंटर” का लोकार्पण किया गया।
आईपीएस सदानंद कुमार के मंशानुरूप निकट भविष्य में इस कक्ष में आत्म समर्पित नक्सलियों एवं नक्सल पीड़ित परिवारों के सर्वांगीण विकास को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इस दौरान रितेश श्रीवास्तव (अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, बेनूर), आरआई दीपक साव, निरीक्षक कृष्णा जांगड़े (थाना प्रभारी, बेनूर) एवं सोभी राम (सरपंच, बेनूर) सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं जवान तथा आत्म समर्पित एवं नक्सल पीड़ित परिवार के लोग मौजूद रहे।