heml

बम डिफ्यूज करते समय घायल हुआ जवान, अस्पताल में उपचार जारी

कांकेर : छत्तीसगढ़ के कांकेर में आईडी बम की चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया है। बम डिफ्यूज करते वक्त यह हादसा हुआ है। घायल जवान का नाम जानकीराम दुग्गा बताया जा रहा है। यह घटना कोयलीबेड़ा इलाके के पानीडोबीर गांव की है।

बीएसएफ और डीआरजी के जवान कोयलीबेडा इलाके के पानीडोबिर गांव में सड़क निर्माण की सुरक्षा के लिए तैनात थे। तभी वहां पर पाइप बम दिखाई दिया, जिसे डिफ्यूज करते वक्त एक जवान घायल हो गया है। पाइप बम के साथ बिजली वायर भी बरामद किया गया है। इसी बीच घायल जवान का प्राथमिक उपचार जारी है।

Back to top button