साहब….मैंने उसे मार डाला : पति का गला घोटकर थाने पहुची महिला, घरेलु विवाद पर ले ली जान

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पत्नी ने पति का गला दबाकर हत्या कर दी है। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना चांपा के मझली तालाब के पास का है।

पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था, जिसके कारण गुस्से में आकर पत्नी ने पति का गला दबाकर हत्या कर दी। हैरानी कर देने वाली यह है कि, वारदात के बाद पत्नी खुद थाना पहुंची। फिलहाल आगे की जांच में पुलिस जुटी हुई है।

फंदे से लटकते मिली पंडित की लाश

वहीं राजनांदगांव जिले के बसंतपुर से भी एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां फांसी के फंदे से लटकी युवक की लाश मिली है। मृत युवक पेशे से पंडित है। आशंका जताई जा रही है कि, युवक ने फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या की है।

मौत की परिस्थितियां संदेहास्पद

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान रितेश शर्मा उर्फ छोटा महाराज नाम के रूप में हुई है। यह भी आशंका जताई जा रही है कि, मौत की परिस्थितियां संदेहास्पद लग रही हैं। मृतक का पूरा परिवार सदमें है। यह पूरा मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नं. 46, जोगी नगर का है। फ़िलहाल, मामले की जांच में जुटी हुई है।

झांकी विवाद को लेकर दो गुटों में बवाल

वहीं सोमवार को राजनांदगांव जिले में देर रात एक छोटे से विवाद ने भयानक रूप ले लिया। चिखली चौकी क्षेत्र के नवागांव में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हुआ। जिसमें चाकूबाजी के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फ़ैल गया और आक्रोशित भीड़ ने गाड़ियों में आगजनी कर दी। भीड़ ने एक कार और एक बाइक को आग के हवाले कर दिया, जिससे दोनों वाहन जलकर खाक हो गए।

झांकी कार्यक्रम के दौरान हुई चाकूबाजी

जानकारी के अनुसार, बीते दिनों झांकी कार्यक्रम के दौरान हुई चाकूबाजी की पुरानी घटना का बदला लेने के लिए यह हमला किया गया। देर रात दोनों गट आमने-सामने आ गए और जमकर मारपीट हुई। इस दौरान चाकू से हमला कर राकेश ढीमर नामक युवक की हत्या कर दी गई, वहीं किशन सिंह राजपूत गंभीर ररूप से घायल हो गया।

क्षेत्र में तनाव का माहौल

इस घटना घटना सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस सतर्कता बरतते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है। फिलहाल, मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. है और घायल का अस्पताल में इलाज जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds