heml

पीसीसी चीफ का गंभीर आरोप : दीपक बैज बोले “कमीशन खाने के लिए लागू कर रहे है चरण पादुका योजना”

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार 21 जून से प्रदेश में एक बार फिर से चरण पादुका वितरण योजना लागू करने जा रही है। भाजपा की डॉ. रमन सिंह सरकार के दौरान शुरू की गई इस योजना को कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने बंद कर दिया था। अब इसे लेकर सियासत हो रही है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चीफ दीपक बैज ने इसे लेकर सत्तापक्ष पर बड़ा आरोप लगाया है। बैज ने कहा है कि, कमीशन खाने के लिए चरण पादुका योजना लागू कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि, चरण पादुका योजना पहले भी कमीशन का खेल बन कर रह गया था। कांग्रेस की सरकार ने नगद पैसा देने का काम किया। भाजपा शासन में एक हितग्राही को दो नंबर के जूते देते थे। अब फिर से कमीशन खाने के लिए चरण पादुका योजना लागू कर रहे हैं।

खाद-बीज की कमी को लेकर प्रदर्शन

बैज ने प्रदेश में हो रहे बीज और खाद की कमी को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा- प्रदेश में 25 से 30 जून के बीच सभी सोसाइटियों में खाद बीज की कमी का कांग्रेस विरोध करेगी। सभी जिलों की खाली सोसाइटियों में यह विरोध होगा। प्रदेश में किसान खाद बीज की कमी से बेहद परेशान हैं। कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है, हम प्रदर्शन करेंगे।

पोस्टर पर छिड़ी बहस

भाजपा की तरफ से कांग्रेस के खिलाफ पोस्टर जारी को लेकर भी बैज का बयान आया है। बैज ने कहा- ठगी और दुष्कर्म तो बीजेपी की सरकार में चल रही है। खुलेआम रेत माफिया जो कर रहे वो डकैती नहीं है क्या। परिवहन विभाग में जो हो रहा है वह रंगदारी नहीं है क्या। भाजपा सरकार में बच्चियों से दुष्कर्म हो रहे यह क्या है। भाजपा को कांग्रेस पर पोस्टर जारी करते शर्म आनी चाहिए

वनांचल क्षेत्र के लोगों को मिलेगा लाभ- अरुण साव

चरण पादुका योजना को लेकर डिष्टी सीएम अरुण साव बोले-मोदी की एक और गारंटी पूरी होगी। मोदी की एक-एक गारंटी को पूरा करने का काम कर रहे हैं। बीजेपी जो कहती है वह करती है। वनांचल क्षेत्र में रहने वाले लोगों को फायदा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button