सिलसिलेवार चोरी का पर्दाफाश: ज्वेलरी शॉप से चार दिन में 17 जोड़ी चांदी की पायल चुराने वाली महिला गिरफ्तार

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में सदर रोड पर स्थित विकास ज्वैलर्स में लगातार हो रही चांदी की पायल चोरी की घटनाओं ने व्यापारियों में चिंता बढ़ा दी है। सिटी कोतवाली पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए इस शातिर वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी की इस गुत्थी को सुलझाते हुए एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो पिछले चार दिनों से ग्राहक बनकर दुकान में आती थी और बड़ी ही चालाकी से पायल चुरा ले जाती थी।

चार दिन में 17 जोड़ी पायलों की हुई चोरी
गिरफ्तार महिला की पहचान आशा लुनिया, निवासी घुटकू थाना क्षेत्र, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि, आरोपी महिला ने चार दिनों में कुल 17 जोड़ी चांदी की पायल चोरी की, जिनकी अनुमानित कीमत 75,000 रुपये आंकी गई है।

बिलासपुर से गिरफ्तार हुई महिला
दुकान संचालक विकास सर्राफ को महिला की गतिविधियों पर संदेह हुआ, जिसके बाद उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में महिला को चोरी करते हुए साफ देखा गया, जिसके आधार पर तत्काल शिकायत दर्ज करवाई गई। सिटी कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को बिलासपुर के घुटकू थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के समय महिला के पास से दो जोड़ी चांदी की पायल बरामद की गई। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की लीगल कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button