सनसनीखेज खुलासा: अवैध हथियारों का सप्लायर 2 पिस्टल, 5 राउंड के साथ रायगढ़ पुलिस की गिरफ्त मे…

अवैध हथियार सप्लाई करने वाले अरोपियी के ऊपर आर्म्स एक्ट की कार्यवाही.

रायपुर I 16 दिसंबर की शाम जूटमिल पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर ट्रांसपोर्टनगर बस स्टैंड के पास एक संदिग्ध युवक को पिस्टल बंदूक के साथ पकड़ा गया था। आरोपी युवक नरेश उर्फ नानू यादव पिता नान्हे लाल यादव उम्र 26 साल साकिन धांगरडीपा थाना कोतवाली रायगढ़ के कब्जे से एक 7.65 एमएम सिल्वर रंग देसी पिस्टल, एक खाली मैगजीन, एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल जप्त कर आरोपी पर धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस चौकी जूटमिल में कार्यवाही कर आरोपी को जुडिशियल रिमांड पर भेजा गया था । बीते सप्ताह बिलासपुर जिले में हुई गंभीर वारदात के बाद एसपी अभिषेक मीना द्वारा आरोपी से जप्त हथियार के संबंध में अवैध हथियार बेचने वाले सिंडिकेट, उनके सप्लाई चैन, पूरे संगठन का पता लगाने के निर्देश एडिशनल एसपी संजय महादेवा, सीएसपी अभिनव उपाध्याय एवं साइबर सेल की टीम को दिया गया । सायइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर पिस्टल के साथ पकड़े गये आरोपी नरेश उर्फ नानू यादव से विस्तृत पूछताछ किया गया । आरोपी नरेश उर्फ नानू यादव ने रायगढ़ निवासी यूसुफ हुसैन, चांदनी चौक बाबूपारा के पास से 1 पिस्टल और 3 राउंड को 8-9 माह पहले ₹50,000 में खरीदना बताया।

उसके बाद इसी साल अक्टूबर 2022 में दोबारा डाल्टनगंज जाकर एजाज अंसारी से 1 पिस्टल और 16 राउंड खरीद कर लाया और अपने पास रखा था । पिस्टल के लिए ग्राहक नहीं मिल रहा था, इसी बीच प्रेम श्रीवास, बिलासपुर का रहने वाला जिससे दोस्त के जरिए परिचय हुआ था, राउंड खरीदने के बारे में इंटरेस्ट दिखाया जिसे 14 राउंड को प्रति राउंड ₹500-₹500 रूपये में सौदा तय कर बेचा था । नवंबर महीने में एक दिन प्रेम श्रीवास फोन कर बिलासपुर बुलाया, बिलासपुर जाने के बाद प्रेम प्रेम श्रीवास ने कपिल त्रिपाठी से मिलवाया था । कपिल त्रिपाठी अपना घर परिवार का झगड़ा बताकर उसके भाई संजु त्रिपाठी का फोटो दिखाकर उसकी हत्या के लिए  8-10 लाख दूंगा बोला । तब उसे सोच कर बताऊंगा कहकर वापस रायगढ़ आ गया । उसके कुछ दिन बाद प्रेम श्रीवास वापस फोन किया और कहने लगा कि 2 सामान (पिस्टल और राउंड) की बेहद जरूरत है दिलवा दो । उसके कहने पर वापस एजाज अंसारी उर्फ राजू से संपर्क किया, 2 दिसंबर को एजाज सामान लेकर अम्बिकापुर बस स्टैंड के पास मिलूंगा बोला । तब प्रेम श्रीवास अपने एक साथी के साथ कार में रायगढ़ आया, रायगढ़ में उसके साथ अंबिकापुर गए । अंबिकापुर बस स्टैंड के पास एजाज अंसारी पहले से खड़ा था । एजाज अंसारी 2 नग पिस्टल और 10 राउंड प्रेम श्रीवास को ₹1,40,000 में बेच दिया । वहां से प्रेम श्रीवास और उसका साथी कार में बिलासपुर चले गए और रायगढ़ वाली बस में बैठकर रायगढ़ आ गया, एजाज अंसारी भी झारखंड चला गया।
दोनों आरोपियों को पुलिस चौकी जूटमिल के आर्म्स एक्ट के आरोपी नरेश उर्फ नानू यादव से संबधित मामले में गिरफ्तार कर बिलासपुर पुलिस के साथ समस्त जानकारी साझा किया गया है । एसपी श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा, सीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन में साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल एवं पूरी सायबर सेल टीम, जूटमिल पुलिस की आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
गिरफ्तार आरोपी
(1) युसूफ हुसैन पिता सादिक हुसैन उम्र 25 साल निवासी चांदनी चौंक, बाबूपारा वार्ड नं0 08 रायगढ़ जिला रायगढ़ (छ.ग.)
(2) एजाज अंसारी उर्फ राजू पिता मो. मिंया छोटा उम्र 25 साल निवासी ग्राम हरैयाखुर्द दुअम्बा थाना नावाजयपुर जिला पलामू (झारखंड)
अब तक तीनों आरोपियों से जप्त हथियार – 3 पिस्टल, 5 राउंड, 3 मोबाइल।
अपराध क्रमांक 1742/2022 धारा 25 आर्म्स एक्ट
पूर्व में गिरफ्तार –  आरोपी नरेश उर्फ नानू यादव पिता नान्हे लाल यादव उम्र 26 साल निवासी धांगरडीपा थाना कोतवाली रायगढ़

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button