रायपुर। Sheezan Khan Bail Rejected: तुनिषा शर्मा सुसाइड मामले में आज (शुक्रवार) को भी कोर्ट ने शीजान खान को कोई राहत नहीं दी वसई कोर्ट ने शीजान मोहम्मद खान की जमानत याचिका खारिज कर दी। शीजान खान के वकील ने 13 जनवरी को वसई कोर्ट में जमानत की अर्जी दी थी जो कि कोर्ट ने अस्वीकार कर दी। अब शीजान के वकील इस मामले में मंगलवार को हाई कोर्ट में अर्जी देंगे।
शीजान की मां को भी आरोपी बनाने की मांग!
इसके अलावा तुनिषा के परिवार ने वसई विरार सीपी मधुकर पांडे संग मुलाकात कर पत्र दिया है। तुनिषा का परिवार इस पूरे मामले में शीजान की मां को भई आरोपी बनाना चाहता है। इस मामले में कमिश्नर ने वालीव पुलिस को जांच करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि शीजान खान टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के साथ रिलेशनशिप में थे लेकिन मौत से 15 दिन पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था।
यह भी पढ़े- छत्तीसगढ़ के कई जिलों में चल रही ED की ताबड़तोड़ छापेमारी…
तुनिषा के परिवार ने लगाए हैं गंभीर आरोप
तुनिषा के परिवार का आरोप है कि शीजान ने उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाया था। दुनिया के परिवार का कहना है कि शीजान का परिवार उनकी बेटी को उर्दू सिखा रहा था और उसके साथ गलत व्यवहार कर रहा था। वहीं शीजान के परिवार का कहना है कि तुनिषा की मां काम को लेकर अपनी बेटी पर उसकी इच्छा के विपरीत दबाव बनाया करती थीं।