रायगढ़ वासियों 14 और 15 जनवरी को हमारे प्यारे रायगढ़ शहर में काइट्स फेस्टिवल का आयोजन मकर सक्रांति के उपलक्ष में बहुत ही जोर शोर से किया जा रहा है !! इसमें मुख्य रूप से 14 जनवरी को सिंगिंग और डांसिंग कार्यक्रम के साथ म्यूजिकल हाउजी का आयोजन किया जाएगा जिसमें 50,000 तक के कैश प्राइजेस दिए जाएंगे 15 जनवरी को सूफियाना ब्रदर्स द्वारा भव्य लाइव बैंड का आनंद भी हमारे प्यारे रायगढ़ वासी ले सकेंगे !! इसमें हमने खाने का भी विशेष ध्यान रखते हुए बिहार से लिट्टी चोखा और दक्षिण भारत से विशेष दोसा काउंटर की व्यवस्था रखी गई है !! इसमें तरह-तरह के कंपटीशन भी बच्चों के लिए आयोजित किए गए हैं जिसमें मुख्य रुप से ड्राइंग कंपटीशन और मेमोरी टेस्ट गेम का आयोजन होगा अतः सभी से आग्रह है कि आप उस दिन नटवर स्कूल ग्राउंड में आए और मकर सक्रांति को एक यादगार रूप में हमारे साथ मनाए !! यह जानकारी हमें जेसीआई पी आर ओ रजत अग्रवाल द्वारा प्राप्त हुई है !!