बीजापुर : चुनाव बहिष्कार के पम्पलेट व पर्चा के साथ सुरक्षाबल के जवानों ने चार मिलिशिया सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये मिलिशिया सदस्यों को न्यायिक रिमांड पर न्ययालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया हैं।
पुलिस ने बताया कि कुटरू थाना व डीआरजी के जवान संयुक्त रूप से नक्सल विरोधी अभियान पर पोनडवाया व केतुलनार की तरफ निकली हुई थी। इसी बीच पोनडवाया पहाड़ी वाटर पाइंट के पास जमावड़े की सूचना पर जवानों द्वारा दबिश दी गई। मौके पर घेराबंदी कर चार संदिग्ध को पकड़ा गया। इनमें मिलिशिया सदस्य जयसिंग मुड़ामी पिता बुधराम मुडामी निवासी स्कूलपारा पोनडवाया, मिलिशिया सदस्य फागुराम पोयाम पिता मासाराम पोयाम सरपंचपारा पोनडवाया, मिलिशिया सदस्य गोविंद वट्टी पिता पीलूराम वट्टी निवासी स्कूलपारा पोनडवाया व मिलिशिया सदस्य गुट्टा उद्दे पिता स्व. नरगो उद्दे निवासी सरपंचपारा पोनडवाया थाना कुटरू शामिल हैं।
पकड़े गये मिलिशिया सदस्यों के कब्जे से चुनाव बहिष्कार के पर्चे पाम्पलेट पटाखे बैटरी आदि बरामद का गई। पुलिस के मुताबि, पकड़े गए मिलिशिया सदस्य नक्सलियों के लिए लेवी वसूली मीटिंग के लिए ग्रामीणों को एकत्रित करना तथा नक्सलियों के लिए राशन इकट्ठा करने जैसे कामों में सक्रिय थे। पकड़े गए मिलिशिया सदस्यों के खिलाफ छग विशेष जनसुरक्षा अधिनियम 2005 की धाराओं में वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर न्ययालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।