रायपुर। म.प्र. जिले का एक हैरान कर देने वाला खबर सामने आया है. यहां स्कूल टीचर ने बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी। जहां स्कूल में देर से आने पर एक शिक्षक ने 7वीं कक्षा के छात्र को डंडे से पीटा। जिससे छात्रा लहूलुहान हो गई। गनीमत रही कि डंडा छात्र की आंख में लग गया। अगर वह निशाना चूक जाता तो पुतली की आंख भी जा सकती थी। वहीं, परिजनों की शिकायत पर शिक्षक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है.
मामला ब्यौहारी राजकीय उच्च विद्यालय थाना क्षेत्र का है। जहां स्कूल में चटाई (बिस्तर) बनाते समय पढ़ने वाले कक्षा 7 के छात्र प्रकाश राठौड़ को पहली बार संस्कृत के शिक्षक सत्यम पांडे ने लेट होने पर थप्पड़ मारा और चप्पल उतारने को कहा. छात्र के लेट होने पर शिक्षक ने डंडे से उसकी पिटाई कर दी। जब बच्चा खुद को बचाने के लिए नीचे झुका तो उसकी आंख बच गई।
आंख के ऊपर चोट लगने से छात्र की मौत हो गई।
मामले की जानकारी परिजन को हुई तो वे बच्चे को थाने ले गए। जहां छात्र की तहरीर पर ब्यौहरी पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ धारा 323, 342 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं इस पूरे मामले में ब्यौहरी थाने के प्रधान समीर का कहना है कि शिक्षक द्वारा छात्र की हत्या का मामला दर्ज किया गया है. सामने आ गया है। जिसके सिर में चोट लगी है। छात्र की शिकायत के आधार पर शिक्षक के खिलाफ आपराधिक रिपोर्ट दर्ज की गई है और जांच की जा रही है।