छत्तीसगढ़ में एक बार फिर गरमाया धर्मांतरण का मुद्दा, मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में धर्म परिवर्तन का मुद्दा फिर गरमा गया है. इस मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच बयानबाजी देखने को मिल रही है. इस बीच अब आबकारी राज्य मंत्री कवासी लखमा का एक बड़ा ऐलान सामने आया है। मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि पिछले 4 साल में बस्तर में एक भी जनजाति ईसाई नहीं बनी है.

बस्तर में भाजपा के शासन काल में धर्मांतरण हुआ। अधिकांश आदिवासी भाजपा शासन के दौरान ईसाई धर्म में शामिल हो गए। मंत्री कवासी लखमा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी नाथूराम गोडसे की पार्टी है.

यह भी पढ़े- CG SP हुए लहूलुहान: चर्च पर ग्रामीण कर रहे थे पथराव, रोकने पहुंचे एसपी घायल…

केदार कश्यप ने आदिवासी युद्ध पर काम किया है। धर्मांतरण करने वालों पर नकेल कसते हुए लखमा ने कहा कि उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जो उन्हें जबरन ईसाई धर्म में परिवर्तित करते हैं। उन्होंने आदिवासियों से देवगुरी और माता गुड़ी में पूजा करने का आग्रह किया।

Back to top button