सनातन पुनर्जागरण: 51 दिव्य शिव कथाओं का आयोजन, स्वामी नंदाचार्य ने कहा- सनातन मार्ग ही भारत को अखंड और सशक्त राष्ट्र बना सकता है

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर क्षेत्र में सनातन धर्म और संस्कृति के पुनर्जागरण के लिए समर्पित स्वामी नंदाचार्य जी ने कहा है कि, भारत को अखंड और सशक्त राष्ट्र केवल सनातन मार्ग ही बना सकता है। स्वामी जी ने उत्तर बिलासपुर के खमतराई स्थित रामा ग्रीन सिटी के पास आयोजित दिव्य संगीतमय शिव कथा के अवसर पर मीडिया से संवाद करते हुए यह बात कही।
स्वामी जी ने स्पष्ट किया कि, सनातन का अर्थ केवल एक धर्म या परंपरा नहीं, बल्कि शाश्वत, चिरस्थायी और वैज्ञानिक मूल्यों का समुच्चय है। दुर्भाग्यवश, आज सनातन की व्याख्या संकुचित रूप में की जा रही है, जिससे हमारी प्राचीन विरासत और धरोहर खतरे में है। कार्यक्रम के प्रारंभ में सनातन जागृति अभियान के महामंत्री आचार्य डॉ. देवधर महंत ने अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत की और स्वामी नंदाचार्य जी का औपचारिक परिचय करवाया।