अग्निवीर पुरूष भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित, छत्तीैसगढ़ से 433 अभ्यरर्थियों को मिली सफलता

रायपुर : छत्तीासगढ़ में अग्निवीर भर्ती के लिखित परीक्षा के परिणाम 29 जनवरी, 2023 को घोषित कर दिए गए हैं । छत्तीेसगढ़ से लिखित परीक्षा में शामिल 1367 अभ्येर्थियों में से 433 अभ्यकर्थियों का चयन जीडी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लीर्क और अग्नि वीर ट्रेड्समैन के लिए किया गया है। परीक्षा परीणाम ज्वाैइन इंडियन आर्मी की वेब साइट- www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है । इसके अलावा सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर के नोटिस बोर्ड पर भी प्रदर्शित किया गया है ।

सभी चयनित अभ्यइर्थियों को प्रारम्भिक ब्रीफिंग और डिस्पैाच के लिए 31 जनवरी, 2023 को सुबह 08.30 बजे सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर में उपस्थित होना जरूरी है । सभी सफल अभ्यमर्थियों की ट्रेनिंग 01 मार्च, 2023 से अलग-अलग ट्रेनिंग सेंटर में शुरू होगी। भारतीय सेना सभी सफल उम्मीकदवारों को हार्दिक बधाई देती है और उनके उज्जावल भविष्ये की कामना करती है । भारतीय सेना में चयन निष्पीक्ष, पारदर्शी और केवल योग्य ता के आधार पर होता है । भारतीय सेना अभ्यतर्थियों को अनाधिकृत व्य्क्तियों से सावधान रहने की सलाह देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button