Ravindra Jadeja: रविंद्र जडेजा की टीम इंडिया में वापसी, खेलने से पहले पूरी करनी होगी बीसीसीआई की शर्त

रायपुर। भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके घुटने में चोट लगी थी और इसी वजह से पिछले 5 महीने से वह मैदान से दूर हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें टीम में जगह मिली थी। लेकिन दौरे से पहले वह बाहर हो गए। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होनी वाली बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पहले दो टेस्ट के लिए उन्हें टीम इंडिया में चुना गया है।

बीसीसीआई ने रखी शर्त

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट 9 फरवरी से नागपुर में खेलना है। भारत के लिए खेलने से पहले बीसीसीआई ने रविंद्र जडेजा के सामने शर्त रखी है कि उन्हें कम से कम एक घरेलू मैच खेलना पड़ेगा। टाइम्स ऑफ इंडिया को सूत्रों ने बताया- जडेजा को कम से कम एक मैच खेलने को कहा गया है। अगर वह फिट होते हैं तो मध्यक्रम में बाएं हाथ के बल्लेबाज की समस्या का निवारण हो पाएगा और टीम इंडिया 5 गेंदबाजों के साथ खेल पाएगी।

अक्षर पटेल कर रहे कमाल

रविंद्र जडेजा को चोटिल होने के बाद से अक्षर पटेल तीनों ही फॉर्मेट में भारत के लिए खेल रहे हैं। वह गेंद के साथ ही बल्ले से भी कमाल दिखा रहे हैं। बांग्लादेश दौरे पर अक्षर टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 2 मैचों में 8 बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया था। बल्ले से भी अक्षर ने 3 पारियों में 52 रन बनाए थे। इसमें 34 रन दूसरे टेस्ट की चौथी पारी में बनाए थे। चौथे नंबर पर खेलने उतरे अक्षर भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। विराट, पुजारा, गिल, पंत और राहुल में से कोई भी इस पारी से 10 का आंकड़ा नहीं छू पाया था।

यह भी पढ़े- रियलिटी शो इंडिया डांस पॉवर में छ.ग. से रिया एवं जिया का चयन मेगा राउंड में..

जडेजा भी कम नहीं

रविंद्र जडेजा भी टेस्ट में किसी से कम नहीं हैं। उन्होंने भारत के लिए खेले आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड में शतक लगाया था। हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। उससे पहले श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में जडेजा ने मोहाली टेस्ट में 175 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ ही 9 विकेट भी लिये थे।

Back to top button