10 पार्ट में महाभारत पर फिल्‍म बनाना चाहते हैं Rajamouli, अपने सपने को लेकर द‍िया बड़ा हिंट!

मुंबई : एसएस राजामौली देश के फेमस फिल्ममेकर्स में से एक हैं। वो ऐसी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं, जो सिनेमा को एक कदम आगे लेकर जाती हैं। उनकी ‘बाहुबली’, ‘बाहुबली 2’ और ‘RRR’ जैसी फिल्मों ने साबित कर दिया कि बतौर राइटर-डायरेक्टर उनकी सोच बहुत अलग है। अब सोचिए अगर वो हिंदू धर्म के मुख्य ग्रंथों में से एक ‘महाभारत’ पर फिल्म बनाएं तो क्या होगा? शायद इतिहास रच जाएगा। और ऐसा होने भी वाला है, क्योंकि ‘महाभारत’ पर फिल्म बनाना राजामौली का एक सपना है। इसे पढ़ने में कितने साल लगेंगे, फिल्म कितने पार्ट में आएगी और इस पर कब काम शुरू होगा… इन सबके बारे में उन्होंने खुद बात की है।

अपनी पिछली फिल्म ‘आरआरआर’ के प्रमोशन के दौरान SS Rajamouli ने कहा था कि वो अपने तरीके से ऑरिजनल महाभारत पर एक स्पिन (ट्विस्ट) देंगे और स्क्रिप्ट लिखने के बाद ही कास्टिंग वाले हिस्से में आएंगे।

‘एक साल लग जाएगा पढ़ने में’

हाल ही में एक इवेंट में एसएस राजामौली ने Mahabharata बनाने के अपने सपने पर एक बार फिर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि इस समय देश में महाभारत के जितने भी वर्जन हैं, उन्हें पढ़ने में करीब एक साल लग जाएंगे।

10 पार्ट में बनेगी ‘महाभारत’

राजामौली ने कहा, ‘अगर मैं महाभारत बनाने की बात करता हूं तो इंडिया में इसके जितने भी वर्जन हैं, उन्हें पढ़ने में मुझे एक साल लग जाएगा। फिलहाल, मैं सिर्फ ये मान सकता हूं कि ये 10 पार्ट वाली फिल्म होगी।’ राजामौली टीवी पर 266 एपिसोड के शो ‘महाभारत’ को एक फिल्म में बदलने का सपना लंबे समय से देख रहे हैं।

राजामौली जल्द शुरू कर सकते हैं ‘महाभारत’ पर काम

ये पूछे जाने पर कि क्या ‘महाभारत’ उनकी प्लानिंग में जल्द ही है, इस पर राजामौली ने बताया कि ये उनकी जिंदगी का उद्देश्य है। वो बोले, ‘मैं जो भी फिल्म बनाता हूं, मुझे लगता है कि मैं महाभारत बनाने के लिए कुछ सीख रहा हूं। इसलिए ये मेरा सपना है और हर कदम उसी की तरफ है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button