रायपुर राइनोज बना सीसीपीएल का चैंपियन, बिलासपुर बुल्स को इतने विकेट से दी मात

रायपुरः  आईपीएल की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में हो रहे छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग टी 20 का खिताब रायपुर राइनोज ने जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में रायपुर राइनोज की टीम ने बिलासपुर बुल्स को 8 विकेट से मात दी। रायपुर राइनोज की ओर से अनुज तिवारी ने 42 बॉल में 65 रन नाटआउट की पारी खेली।

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेले गए सीसीपीएल के फाइनल मुकाबले में रायपुर राइनोज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। गेंदबाजी के दौरान रायपुर राइनोज की टीम ने लगातार कसावट जारी रखी। बिलासपुर बुल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 156 रन बनाए। बिलासपुर बुल्स की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन अभिजीत ने बनाए। उन्होंने 31 बॉल पर 40 रन की धुंआधार पारी खेली। जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे। इसके बाद सबसे ज्यादा रन अनुराग मिश्रा ने बनाए। अनुराग ने 21 बॉल पर 35 रन बनाए, इसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल हैं।

बिलासपुर की खराब शुरुआत

बिलासपुर बुल्स के बल्लेबाजी की शुरुआत ठीक नहीं रही। पहले ओवर की तीसरी गेंद पर आयुष पांडे कैच आउट हो गए। उस दौरान टीम का स्कोर शून्य था। इसके बाद तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर शोभित शर्मा आउट हो गए। उस दौरान टीम का स्कोर 8 रन था। इसके बाद छठवे ओवर की पहली गेंद पर हर्ष साहू आउट हो गए, उस दौरान टीम का स्कोर 35 रन था। दसवें ओवर की चौथी गेंद पर अभिजीत का चौथा विकेट गिरा। इस दौरान टीम का स्कोर 72 रन था।

13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मोहम्मद इरफान आउट हो गए। तब टीम का स्कोर 84 रन था,छठवां विकेट अनुराग मिश्रा का 17 वें ओवर की तीसरी गेंद पर गिरा। इस दौरान टीम का स्कोर 121 रन था। 19 वें ओवर की चौथी गेंद पर वरुण सिंह का सातवां विकेट गिरा, इस दौरान टीम का स्कोर 145 रन था । इसके बाद 20 वे ओवर की दूसरी गेंद पर प्रतीक यादव आउट हो गए, इस वक्त टीम का स्कोर 152 रन था। 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर भरत के रूप में नौवां विकेट गिरा। इस तरह बिलासपुर बुल्स की पूरी टीम 9 विकेट पर 156 रन बना सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button