Raipur AIIMS : AIIMS में बिना परीक्षा दिये नौकरी पाने का सुनहरा मौका

AIIMS में बिना परीक्षा के नौकरी पाने का सुनहरा मौका...होनी चाहिए बस ये योग्यता...

रायपुर।  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर ने फैकल्टी पदों (एम्स भर्ती 2023) के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आमंत्रित किया है। इन पदों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया (एम्स भर्ती 2023) 10 जनवरी से शुरू होगी और 27 जनवरी 2023 को समाप्त होगी। जो उम्मीदवार इन पदों (एम्स भर्ती 2023) के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे एम्स रायपुर की आधिकारिक वेबसाइट एम्स रायपुर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एम्स भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

एम्स भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 जनवरी से शुरू होगा और आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 जनवरी है।

AIIMS Recruitment 2023 के लिए रिक्ति विवरण

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 39 पदों को भरा जाना है.

  • एनेस्थिसियोलॉजी: 2 पद
  • बर्न्स एंड प्लास्टिक सर्जरी: 3 पद
  • कार्डियोलॉजी: 1 पद
  • क्लिनिकल हेमेटोलॉजी: 3 पद
  • एंडोक्रिनोलॉजी और मेटाबॉलिज्म: 2 पद
  • गैस्ट्रोएंटरोलॉजी: 2 पद
  • हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन: 2 पद
  • मेडिकल ऑन्कोलॉजी: 2 पद
  • नेफ्रोलॉजी : 1 पद
  • न्यूरोलॉजी : 2 पद
  • न्यूक्लियर मेडिसिन: 3 पद
  • सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी: 6 पद
  • सर्जिकल ऑन्कोलॉजी: 6 पद
  • ट्रामा एंड इमरजेंसी (जनरल मेडिसिन/इमरजेंसी मेडिसिन): 1 पद
  • ट्रॉमा एंड इमरजेंसी (जनरल सर्जरी): 1 पद
  • ट्रामा और इमरजेंसी (न्यूरोसर्जरी): 2 पद
Back to top button