बिलासपुर : नौकरी लगवाने के नाम पर तीन जिलों में ठगी कर फरार शातिर…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नौकरी के नाम पर एक शातिर ने तीन जिलों में ठगी की है। बिलासपुर से एक मामला सामने आया जिसमे एक महिला को टीचर की नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे 2 लाख रुपये की ठगी की गई व शातिर 2 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। बिलासपुर की पुलिस इस मामले को दर्ज़ करने के पश्चात् शातिर की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला बिलासपुर के सिविल लाइन थाने क्षेत्र का है।  मुंगेली के ककड़ी गांव की रहने वाली प्रिया राजपूत (25 वर्ष) ने थाने जाकर शिकायत दर्ज़ की है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है की उनके जेठ मनोज राजपूत के माध्यम से पप्पू शिवहरे (रायपुर निवासी ) से पहचान हुई थी।  पप्पू ने अपनी सरकारी विभागों में अच्छी पहचान होने का दावा किया इसी दौरान 4 लाख रुपये में नौकरी लगवाने का सौदा तय हुआ।

शातिर 2 लाख लेकर हुआ फरार

बातचीत के बाद प्रिया  राजपूत, पति नवीन राजपूत पैसा देने के तैयार हो गए साथ ही 2 लाख रुपये एडवांस भी दिया गया। रुपये लेने के बाद वह फरार हो गया।  इधर प्रिया राजपूत और पति नवीन राजपूत नौकरी लगने का इंतज़ार करने लगे. करीब 8 महीने बीतने के बाद भी पप्पू शिवहरे का कुछ पता नहीं चला। तब प्रिया राजपूत और उनके पति नवीन राजपूत ने थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज़ कराई। फिलहाल पुलिस पप्पू शिवहरे की तलाश कर रही है। सिविल लाइन्स थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया की पप्पू शिवहरे का मोबाइल बंद बता रहा है व उनकी लोकेशन सर्च किया जा रहा है।  जाँच के दौरान पता चला की शातिर ने न सिर्फ बिलासपुर में ठगी की बल्कि बेमेतरा व रायपुर में भी इस तरह के घटना को अंजाम दिया है।

Back to top button