RAIGARH NEWS : उच्च शिक्षा विभाग में रायगढ़ के छः प्रोफेसर्स को मिला सीधा लाभ, बन गये प्राचार्य

प्राचार्य पद पर पदोन्नति सूची में डॉ. मनोहर पटेल, डॉ. सुषमा तिवारी, डॉ. पी.के.अग्रवाल, डॉ.प्रीतिबाला बैस, डॉ.अनिल कुमार पाणिग्राही, डॉ चारुचंद्र मिश्रा का नाम

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा बीते 4 नवंबर को प्रदेश के 131 प्राध्यापकों को स्नातक प्राचार्य के पद पर पदोन्नति आदेश जारी किया गया है, जिसमें रायगढ़ जिला मुख्यालय के 6 प्राध्यापक प्राचार्य के रूप में पदोन्नत हुए हैं। कुसमरा नवीन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. मनोहर लाल पटेल को संत गहिरा गुरु रामेश्वर महाविद्यालय लैलूंगा में प्राचार्य के रूप में पदोन्नति दी गई है, वहीं किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ में पदस्थ तीन प्राध्यापक डॉ. चारूचंद्र मिश्रा को स्वामी आत्मानंद आदर्श महाविद्यालय रायगढ़, डॉ. अनिल कुमार पाणिग्रही को शासकीय महाविद्यालय धर्मजयगढ़ और  प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रीतिबाला बैस को नवीन महाविद्यालय सरिया में प्राचार्य के रूप में पदस्थ किया गया है, इसी प्रकार किशोरी मोहन त्रिपाठी शासकीय महिला महाविद्यालय में पदस्थ प्राध्यापक डॉ. सुषमा (पाण्डेय) तिवारी को नवीन महाविद्यालय चपले में प्राचार्य के रूप में पदोन्नत किया गया है, पालूराम धनानिया वाणिज्य एवं कला महाविद्यालय में कार्यरत प्रोफेसर डॉ. पी.के. अग्रवाल को घरघोड़ा महाविद्यालय का प्राचार्य बनाया गया है। रायगढ़ जिला मुख्यालय के महाविद्यालय में पदस्थ प्राध्यापकों के प्राचार्य बनने पर उच्च शिक्षा विभाग के पदाधिकारी एवं शिक्षा क्षेत्र से जुड़े प्रबुद्धजनों ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है ।

शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के कुलपति प्रोफेसर डॉ. ललित प्रकाश पटैरिया ने कुल उत्सव के लिए बुलाई गये मीटिंग के दौरान ही पदोन्नत सभी प्राचार्यों को अपनी तरफ से बधाई देते हुए नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में विभिन्न समितियों के पदाधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ.सुशील कुमार एक्का, पीडी कालेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ.ज्योति सोनी, केएमटी गर्ल्स कालेज की प्रभारी प्राचार्य प्रो. श्रीमती एन.एम. गार्डिया, डॉ.रविन्द्र कौर चौबे, डॉ. रणजीत बारीक, डॉ.श्रीमती एस. के. ठाकुर, डॉ.रोहिणी आर्या, डॉ.प्रदीप शर्मा, प्रो.सुनील अग्रवाल, डॉ.सौरभ प्रधान, प्रो.दर्शना पोपट, एनएसएस के जिला संगठक भोजराम पटेल, प्रो.संतोष कुमार नायक, डॉ. प्रीति तन्ना ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए पदोन्नत हुए प्राचार्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। बहरहाल अब ये देखना होगा कि रायगढ़ जिला मुख्यालय के तीनों महाविद्यालयों को पूर्णकालिक प्राचार्य कब तक मिल पाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button