Raigarh : वार्षिक कोयला खदान सुरक्षा पखवाड़ा 2024: गारे पेलमा III (GPIII) कोयला खदानों ने जीते 7 प्रतिष्ठित पुरस्कार

Raigarh : छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड (CSPGCL) की गारे पेलमा III (GPIII) ओपनकास्ट कोल माइंस ने वार्षिक कोयला खदान सुरक्षा पखवाड़ा 2024 में अपनी उत्कृष्टता सिद्ध करते हुए ग्रुप E श्रेणी में ओवरऑल प्रथम स्थान सहित कुल 7 प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल किए. यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि GPIII खदान लगातार चौथे वर्ष खनन सुरक्षा और नवाचार में नई ऊंचाइयों को छू रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button