राहुल गांधी का आदिवासी प्रेम सिर्फ पाखंड, मंत्री केदार कश्यप का कांग्रेस नेताओं पर तीखा हमला

रायपुर : सोमवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस के आदिवासी नेताओं की राहुल गांधी से मुलाकात पर मंत्री केदार कश्यप ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि क्या राहुल गांधी से यह प्रश्न पूछने की हिम्मत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज कर पाए कि जब छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार थी, तब प्रदेश से भेजे गए तीन राज्यसभा सांसदों में छत्तीसगढ़ के किसी व्यक्ति को राज्यसभा सांसद क्यों नहीं बनाया गया था? किसी आदिवासी को कांग्रेस ने इस लायक क्यों नहीं समझा?
मंत्री केदार कश्यप ने कहा छत्तीसगढ़ के किसी आदिवासी व्यक्ति को एक राज्यसभा की सीट क्यों नहीं दी? तीनों की तीनों सीटें तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसके इशारे पर बेच दीं और छत्तीसगढ़ का अहित किया? बैज क्या राहुल गांधी से यह पूछने की हिम्मत कर पाए या फिर दिल्ली गए और गांधी परिवार का चरण वंदन कर ‘सर नमस्ते’ करके आ गए?
मंत्री केदार कश्यप ने कहा यदि राहुल गांधी को सच में आदिवासियों की इतनी ही फिक्र थी तो वह उस समय क्यों चुप्पी साधे रहे, जब छत्तीसगढ़ की पिछली भूपेश सरकार लगातार आदिवासियों के साथ अन्याय कर रही थी? आदिवासी बहुल इलाकों बस्तर व सरगुजा में धर्मांतरण के चलते आदिवासियों में वर्ग संघर्ष की नौबत लाने वाले अपने तत्कालीन मुख्यमंत्री बघेल को तलब क्यों नहीं किया?