चुनाव नतीजों पर राहुल गांधी का आया पहला रिएक्शन, जम्मू-कश्मीर के लोगों का किया शुक्रिया, जानें हरियाणा पर क्या कहा ?

Khabriram / Desk : हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Haryana-J&K Election Result) के नतीजों पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया आ गई है।

Khabriram / Desk : हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Haryana-J&K Election Result) के नतीजों पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया आ गई है। रायबरेली सांसद ने रिजल्ट जारी होने के 24 घंटे बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया सशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है। उन्होंने हरियाणा के कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर बताते हुए उनका धन्यवाद कहा। राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में जीत पर एक तरफ, जहां राज्य के लोगों का शुक्रिया अदा किया। वहीं हरियाणा में करारी शिकस्त पर विश्लेषण करने की बात कही है।

राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि- जम्मू-कश्मीर के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया – प्रदेश में INDIA की जीत संविधान की जीत है, लोकतांत्रिक स्वाभिमान की जीत है। हम हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजे का विश्लेषण कर रहे हैं। अनेक विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों से चुनाव आयोग को अवगत कराएंगे।

वहीं हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार पर राहुल गांधी ने लिखा कि- सभी हरियाणा वासियों को उनके समर्थन और हमारे बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए दिल से धन्यवाद। हक़ का, सामाजिक और आर्थिक न्याय का, सच्चाई का यह संघर्ष जारी रखेंगे, आपकी आवाज़ बुलंद करते रहेंगे।

परिणाम से कांग्रेस सदमे में

बता दें कि लोकसभा चुनाव में मिली सफलता से कांग्रेस और राहुल गांधी काफी खुश थे। साथ ही हरियाणा में किसानों का आंदोलन, पहलवानों का आंदोलन और अग्निवीर योजना को लेकर युवाओं के रोष को कांग्रेस ने खूब भुनाया। हालांकि इसे सीटों में तब्दील करने में नाकाम हुई। वहीं हरियाणा की हार के बाद महाराष्ट्र और झारखंड जैसे राज्यों में सहयोगियों के साथ सीटों का तालमेल करने में कांग्रेस की स्थिति अब कमजोर हो सकती है। इन दोनों राज्यों में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।

कांग्रेस ने लगाए थे ये आरोप

बता दें कि नतीजों के बाद कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर आरोप लगाया था और कहा था कि ये तंत्र की जीत है, लोकतंत्र की नहीं। पार्टी नतीजों को स्वीकार नहीं करती. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आरोप लगाया कि हरियाणा के नतीजे बहुत अप्रत्याशित हैं, इसको हम स्वीकार नहीं कर सकते. कई जिलों से गंभीर शिकायत आई है।

पवन खेड़ा ने कहा कि नतीजे चौंकाने वाले हैं और जमीनी स्तर पर हमने जो देखा, उसके बिल्कुल विपरीत हैं. हमें अपने कार्यकर्ताओं से मतगणना से संबंधित शिकायतें मिल रही हैं। जल्द ही हम औपचारिक शिकायत दर्ज कराएंगे। यह तंत्र की जीत है, लोकतंत्र की नहीं, हम यह स्वीकार नहीं कर सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button