फिर विवाद में फंसे राहुल गांधी, देशभर के 181 शिक्षाविदों ने पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग, जानें पूरा मामला

नईदिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के दौरान चल रही बयानबाजी के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. इस बार उनके बयान का विरोध कई विश्वविद्यालय के कुलपतियों (Vice-Chancellor) और शिक्षाविदों (Academicians) ने किया है. दरअसल, राहुल गांधी ने बीते दिनों विश्वविद्यालय प्रमुखों (University Head Selection Process) की चयन प्रक्रिया पर सवाल खड़ा किया था. इस दौरान उन्होंने कुलपतियों के चयन को लेकर टिप्पणी की थी. जिसका कई विश्वविद्यालय के कुलपतियों और शिक्षाविदों ने विरोध किया है. इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

इन कुलपतियों और शिक्षाविदों ने एक पत्र लिखकर राहुल गांधी के बयान का विरोध किया है. इस पत्र में करीब 181 शिक्षाविदों ने हस्ताक्षर किए हैं. इस पत्र के माध्यम से इस शिक्षाविदों ने विश्वविद्यालय के कुलपतियों के चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बताया है.

क्या कहा था राहुल गांधी ने?
राहुल गांधी ने अपने बयानों में हाल ही में कहा था कि विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति योग्यता और अहर्ता को ताक पर रख कर कुछ संगठनों से संबंधों के आधार पर की जा रही है. राहुल गांधी के इस बयान का विरोध करते हुए कई कुलपतियों और शिक्षाविदों ने विश्वविद्यालय प्रमुखों की चयन प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बताया है. इसके साथ ही इन शिक्षाविदों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणियों का विरोध करते हुए एक खुला पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button