मुश्किल में फंसे पुतिन, इंटरनेशनल कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट, जानिए क्या है मामला

नईदिल्ली। यूक्रेन के साथ जारी जंग के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. बच्चों के अधिकारों के मामले में वर्ल्ड कोर्ट ने पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) ने इस बारे में शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि कोर्ट ने यूक्रेनी बच्चों को गैरकानूनी तरीके से देश निकाला देने के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है.

इसी तरह के आरोपों में रूस की बाल अधिकार आयुक्त मारिया लावोवा-बेलोवा के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. वहीं दूसरी ओऱ मॉस्को हमेशा से इन इन आरोपों का खंडन करता रहा है. लेकिन उसने गिरफ्तारी वारंट पर तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने यूक्रेन में युद्ध अपराधों के लिए भी पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.

आईसीसी ने क्या कहा?
बता दें, रूस आईसीसी का सदस्य नहीं है. ऐसे में इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि कोर्ट ने पुतिन के खिलाफ वारंट को लागू करने की योजना कैसे बनाई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुतिन को अवैध रूप से लोगों को खास तौर से बच्चों को देश निकाला करने और यूक्रेन के कब्जे वाले क्षेत्र से रूसी फेडरेशन में अवैध रूप से ट्रांसफर करने के लिए जिम्मेदार पाया गया है. आईसीसी ने कहा है कि ये अपराध 24 फरवरी 2022 से है यानी तब से जब से जंग शुरू हुई.

रूस के दौरे पर जाएंगे चीन के राष्ट्रपति
बता दें, ये खबर ऐसे समय में सामने आई है जब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग तीन दिन बाद यानी 20 मार्च को रूस के दो दिनों के दौरे पर जाने वाले हैं. इस दौरान वह पुतिन के साथ यूक्रेन के साथ युद्ध को खत्म करने पर बात कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button