Privacy Breach Alert: व्हाट्सऐप पर Zero-Click Hack ने यूजर्स को बनाया निशाना

Zero-Click Hack: डिजिटल युग में हमारे रोजमर्रा के काम में एप्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स की भूमिका बढ़ी है, लेकिन इसी के साथ साइबर खतरों में भी इजाफा हुआ है. हाल ही में व्हाट्सएप ने यह खुलासा किया है कि लगभग 90 यूजर्स को 24 से अधिक देशों में एक उन्नत स्पायवेयर के जरिए निशाना बनाया गया, जिसे इजरायली कंपनी Paragon Solutions द्वारा विकसित किया गया था. इस हमले को ‘जीरो-क्लिक हैक’ (Zero-Click Hack) कहा जा रहा है, क्योंकि इसमें यूजर की किसी भी गतिविधि जैसे- लिंक पर क्लिक करना या फाइल खोलने की जरूरत नहीं पड़ती.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button