सैफ अली खान की फिल्म के गाने के लिए प्रीतम पर लगा था चोरी का आरोप, अदालत में शिकायतकर्ता ने मांगी थी माफी

मुंबई : बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रवर्ती को हिट मशीन भी कहा जाता है। इसके पीछे का कारण उनके एक से बढ़कर एक गाने है।

प्रीतम के कंपोज किए गए कई ऐसे गाने हैं जिन्हें आज भी लोग पसंद करते हैं। हालांकि अपने काम के चलते प्रीतम पर म्यूजिक कॉपी करने का आरोप भी लग चुका है। एक ऐसा ही किस्सा हम आपके साथ साझा कर रहे है, जिसके बारे में शायद ही कोई जानता हो।

जब प्रीतम पर लगा था चोरी का आरोप

साल 2012 में रिलीज हुई  सैफ अली खान की फिल्म एजेंट विनोद तो आपको याद ही होगी। इस फिल्म का गाना  ‘प्यार की पुंगी बजाकर’ काफी फेमस हुआ था। इस गाने का म्यूजिक प्रीतम ने ही दिया था। इस गाने पर इरानी पॉप बैंड बारोबैक्स ने इसपर क्लेम किया था। इसी के चलते BAROBAX ने प्रीतम के खिलाफ केस फाइल कर दिया है।

प्रीतम ने बैंड को कोर्ट में घसीटा था

ऐसे में उन्होंने अपने बचाव कहा था कि ” पुंगी की धुन दूसरी धुन से बिल्कुल अलग है। यह सिर्फ इतना है कि शुरुआती लय एक जैसी लगती है। इस बात से वह काफी परेशान हुए थे और उन्होंने इस बैंड को कोर्ट में घसीटा था। आखिरकार उन्होंने यह केस जीता और प्रीतम ने कहा कि उस बैंड को कोर्ट में माफीनामा देने के साथ-साथ हर्जाना भी भरना पड़ा।

प्रीतम के यह है सुपरहिट गाने

प्रीतम अब तक दर्जनों हिंदी फिल्मों में अपना सुपरहिट संगीत देकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। साल 2022  में रिलीज हुई फिल्म  ‘ब्रह्मास्त्र’ का गाना केसरिया काफी हिट हुआ था। इसपर उन्होंने कहा था,  मैं बहुत खुश हूं कि लोग ‘केसरिया’ गाने को बहुत पसंद कर रहे हैं।

‘तू ही मेरी शब है’

प्रीतम के शुरुआती करियर के समय का गाना ‘तू ही मेरी शब है’  काफी हिट रहा था। इसे केके की आवाज में गाया था।

‘आओगे जब तुम’

करीना और शाहिद कपूर की फिल्म जब वी मेट के सारे गाने सुपरहिट हैं, लेकिन ‘आओगे जब तुम’ एक ऐसा क्लासिकल गाना है। इसे उस्ताद राशिद खान ने गाया था। इस गाने का म्यूजिक प्रीतम दा ने दिया था और आज भी यह गाना दर्शकों की पसंद है।

‘पहली नजर’

फिल्म रेस का ‘पहली नजर’ आज भी जुबान पर चढ़ा हुआ है। इस गाने को आतिफ असलम ने गाया था। यह गाना सैफ अली खान, अक्षय खन्ना और बिपाशा बसु पर फिल्माया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button