रूस के कजान में 9/11 जैसा हमला: ड्रोन से 3 इमारतों को बनाया निशाना, यूक्रेन पर आरोप
रूस के कजान में शनिवार(21 दिसंबर को) 9/11 जैसे हमले को अंजाम दिया गया। ड्रोन से 3 बहुमंजिली इमारतों को निशाना बनाया गया। इन हमलों की वजह से इमारतों को भारी नुकसान हुआ है। धमाकों के कारण लोगों में दहशत का माहौल है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने तुरंत बयान जारी कर यूक्रेन को इन हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
कजान शहर की बहुमंजिली इमारतों में ड्रोन टकराने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अलग-अलग दिशाओं से आए ड्रोन में इमारतों से टकराने के बाद धमाके हो रहे हैं। इन धमाकों की वजह से कई इमारतों में आग लग गई। प्रशासन ने आसपास की इमारतों को तुरंत खाली कराकर लोगों को सुरक्षित जगहों तक पहुंचाया।
यूक्रेन पर रूस का सीधा आरोप:
रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि ड्रोन अटैक यूक्रेन की तरफ से किया गया। रूस के एयर डिफेंस सिस्टम ने एक ड्रोन को कजान के ऊपर ही नष्ट कर दिया। हालांकि, बाकी ड्रोन इमारतों तक पहुंच गए। इस हमले के बाद इलाके में और हमलों की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मिसाइल डिफेंस सिस्टम को अलर्ट पर रखा गया है।