रायपुर I आने वाले दिनों में नर्मदा एक्सप्रेस और रीवा एक्सप्रेस उसलापुर स्टेशन से चलेंगी। उसके लिए भी तैयारी चल रही है। हालांकि अभी रेलवे की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है, लेकिन बिलासपुर रेल मंडल में इसकी सुगबुगाहट शुरू हो गई है.
आने वाले दिनों में नर्मदा एक्सप्रेस और रीवा एक्सप्रेस उसलापुर स्टेशन से चलेंगी. उसके लिए भी तैयारी चल रही है। हालांकि, रेलवे की ओर से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है, लेकिन रेलवे के बिलासपुर मंडल में इसकी सुगबुगाहट शुरू हो गई है। खबर है कि उस्लापुर रेलवे पर नर्मदा एक्सप्रेस और रीवा एक्सप्रेस दोनों का परिचालन भी खत्म हो जाएगा। बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का दबाव कम करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है.
बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर दवाब होगा कम
बिलासपुर स्टेशन पर अधिक ट्रेनों के ठप होने से जोन स्टेशन में कहीं ट्रेन का दबाव है। इस दबाव के कारण ट्रेनों को बाहरी जगहों पर भी रोकना पड़ता है। कई बार मेल, आजाद हिंद एक्सप्रेस को दाधापारा रेलवे यार्ड में रोका गया। हालांकि, जोन स्टेशन में प्लेटफॉर्म की अनुपलब्धता के कारण ही यह स्थिति होती है। यदि ये चार कटनी रेलवे ट्रेनें उसलापुर स्टेशन से प्रस्थान करती हैं और वापसी सेवा उस स्टेशन पर समाप्त कर दी जाती है, तो बैंड स्टेशन में दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा।
बिलासपुर रेल मंडल की नई तैयारी
बिलासपुर रेल मंडल का प्रयास उसलापुर रेलवे स्टेशन की उपयोगिता बढ़ाना भी है। इसके तहत चार ट्रेनों संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, जम्मू तवी एक्सप्रेस, अमरकंटक एक्सप्रेस और सारनाथ एक्सप्रेस को बिलासपुर के बजाय उसलापुर स्टेशन पर रोकने का निर्णय लिया गया. ये चारों ट्रेनें अप्रैल से मई तक बिलासपुर स्टेशन पर नहीं आएंगी। इसके बजाय ये ट्रेनें उसलापुर रेलवे पहुंचती हैं। रेलवे ने इस नई सुविधा की घोषणा की है।