कोटा : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार पेट्रोलिंग जारी है। इसी दौरान बिलासपुर जिले के ग्राम जोगीपुर-भैंसाझार के पास से दो लाख रुपयों से ज्यादा की साड़ियां जप्त की गई है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने वहां से साड़ियों की गठरी जप्त कर ली और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, कोटा बिलासपुर में पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि जोगीपुर-भैंसाझार नहर किनारे एक सफेद रंग के सोल्ड पिकअप का चालक छोटे-छोटे 15-20 गठ्ठे को पिकअप में लोड कर रहा था। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वाहन चालक पिकअप लेकर भाग गया और कुछ साड़ियों का ढेर वहीं छोड़ गया। चेक करने पर अलग-अलग रंगों की 200 नग साड़ियों की गठरी मिली, जिसकी कीमत 2,40,000 रुपए बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने साड़ियों को जप्त कर मामला दर्ज कर लिया है।