CG धमतरी लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश : पांच आरोपियों के साथ 19 लाख से ज्यादा की रकम बरामद

धमतरी : जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम पोटियाडीह कबीर आश्रम के पास 20 लाख रुपये की लूट की बड़ी घटना सामने आई थी, जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। प्रार्थी पुरषोत्तम साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने सेठ सागर गांधी के कहने पर 20 लाख रुपये लेकर धमतरी जा रहा था। जब वह अपने ड्राइवर और एक परिचित के साथ सेलेरियो कार (CG 08 AU 4942) से धमतरी के लिए निकला, तभी दोपहर 1:30 बजे पोटियाडीह के पास एक स्कॉर्पियो वाहन ने तेज रफ्तार में पीछे से आकर उनकी कार को टक्कर मार दी। इससे कार अनियंत्रित होकर पेड़ और बिजली के खंभे से टकरा गई। तभी स्कॉर्पियो में सवार तीन लोगों ने चेहरों पर स्कार्फ बांधकर बंदूकनुमा हथियार दिखाकर मारपीट की और कार में रखे 20 लाख रुपये लेकर फरार हो गए।

मले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर धमतरी पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से पुलिस ने संदिग्ध स्कॉर्पियो वाहन की पहचान की और मुखबिर की सूचना पर पांच आरोपियों—नेमचंद बघेल, ज्ञानचंद बंदे, प्रदीप बंदे, कृष्णा भारती और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि मुख्य आरोपी नेमचंद बघेल पूर्व में सागर गांधी के लिए ड्राइवर का काम करता था और उसे उनके पैसों की आवाजाही की जानकारी थी। करीब तीन महीने पहले उसने अपने साथी राजेश साहू के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई। आरोपियों ने 22 मार्च को सागर गांधी का पैसा ले जाने की सूचना पाकर स्कॉर्पियो से पीछा किया और वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 19.85 लाख रुपये नकद, लूट में प्रयुक्त स्कार्पियो (CG 08 AN 4716) और स्विफ्ट डिजायर (CG 08 AQ 7420) वाहन, एयरगन समेत कुल 33.87 लाख रुपये के सामान जब्त किए हैं। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, जबकि विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।

गिरफ्तार आरोपियों का नाम :-

(01) प्रदीप बंदे पिता प्रीतम दास बंदे उम्र 22 साल साकिन नाथुनवागांव थाना डोगरगांव जिला राजनांदगांव(छ.ग.)

(02) ज्ञानचंद बंदे पिता नरेन्द्र बंदे उम्र 28 साल साकिन नाथुनवागांव थाना डोगरगांव जिला राजनांदगांव(छ.ग.)

(03) राजेश साहू पिता टीकम साहू उम्र 30 साल साकिन बुद्ध भरदा थाना लालबाग जिला राजनांदगांव(छ.ग.)

(04) नेमचंद बघेल पिता दाउलाल बघेल उम्र 30 साल साकिन नाथुनवागांव थाना डोगरगांव जिला राजनांदगांव(छ.ग.)

(05) कृष्णा भारती पिता मंगलदास भारती उम्र 36 साल साकिन लिटिया थाना लालबाग जिला राजनांदगांव (छ.ग.)

(06) विधि से संधर्षरत 01 बालक

आरोपियों से जप्त सामाग्री :- (1) नगदी रकम 19,85,000/- रूपये (2) स्कार्पियो वाहन कमांक CG 08 AN 4716 कीमती 900000/- रूपये। (03) स्वीफ्ट डिजायर कमांक CG 08 AQ 7420 कीमती 500000/- रूपये। (04) एयरगन कीमती 2000/- रूपये। कुल जुमला कीमती 33,87,000/- रूपये। ▪️ आरोपियों के पता तलाश एवं तकनीकी जानकारी के लिए अंतर जिला ऑपरेशन में टीम वर्क का उत्तम उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कुछ ही घंटे में सभी संविधियों को हिरासत में लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds