पीएम मोदी आज देंगे करोड़ों की सौगात, 553 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी तस्वीर, 2000 से अधिक रेलवे परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 26 फरवरी को प्रदेशवासियों को कई बड़ी सौगात देने वाले हैं। जिसमें वे दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लगभग 41,000 करोड़ रुपये की लगभग 2000 से अधिक रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। रेलवे स्टेशनों पर विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के महत्व पर जोर दिया जाएगा। इस प्रयास के तहत एक बड़े कदम के रूप में प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे।
इसके साथ ही पीएम मोदी आज छतीसगढ़ में लगभग 2700 करोड़ रुपये की लागत से अमृत भारत स्टेशन के तहत पुनर्विकसित किए जा रहे 21 रेलवे स्टेशनों और 83 रोड ओवर ब्रिज/ रोड अंडर ब्रिज का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा 1500 रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित भी करेंगे। ये रोड ओवरब्रिज और अंडरपास 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित हैं। लगभग 21,520 करोड़ रुपये की लागत से इन परियोजनाओं का निर्माण किया गया है। इन परियोजनाओं से भीड़ कम होगी, सुरक्षा व कनेक्टिविटी बढ़ेगी और रेल यात्रा की क्षमता व दक्षता में सुधार होगा।
बता दें कि इससे पहले भी पीएम मोदी छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में भी प्रदेशवासियों को कई बडी सौगात दी है। जिसमें राजधानी रायपुर में प्रयोग शाला में माईक्रोबायोलॉजी लैब और कोरबा में कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय का लोकार्पण किया था। इतना ही पीएम मोदी पहले भी करोड़ों के विकास परियोजनाओं की सौगात दे चुकें है। इन विकास परियोजनाओं में स्वास्थ्य, सड़क,रेल, ऊर्जा, परिवहन, पर्यटन और अहम क्षेत्र शामिल है।