IND vs NZ 4th Day: बारिश की वजह से चौथे दिन का खेल रुका

IND vs NZ 4th Day: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बैंगलुरू टेस्ट के चौथे दिन का खेल बारिश की वजह से रुक गया। भारत ने मैच के चौथे दिन शनिवार को सरफराज खान और ऋषभ पंत की शतकीय साझेदारी से अपनी स्थिति मजबूत कर ली। खेल रोके जाने के समय भारत न्यूजीलैंड से सिर्फ 12 रन पीछे था। सरफराज ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोका जबकि ऋषभ पंत ने भी अर्धशतक पूरा कर लिया। खेल रोके जाने के समय भारत ने दूसरी पारी 3 विकेट के नुकसान पर 344 रन बना लिए हैं।

IND vs NZ 4th Day: सरफराज खान 125 और पंत 53 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत ने चौथे दिन अबतक एक भी विकेट नहीं गंवाया है। सरफराज ने चौथे दिन 70 रन से आगे खेलना शुरू किया और तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 110 गेंद में अपना पहला टेस्ट शतक ठोका। उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के मारे।

IND vs NZ 4th Day: भारतीय टीम की पहली पारी 46 रन के जवाब में न्‍यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन बनाए थे। कीवी टीम ने पहली पारी के आधार पर 356 रन की बढ़त हासिल की। इसके जवाब में टीम इंडिया ने तीसरे दिन स्‍टंप्‍स तक 49 ओवर में 3 विकेट पर 231 रन बनाए थे। भारतीय टीम को पारी की हार का खतरा टालने और मैच बचाने के लिए संघर्ष करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button