PHOTO : गूगल स्ट्रीट व्यू कार ड्राइवर को एक गलती पड़ी भारी, नाले में गिरी कार और मिली जेल की सजा

अमेरिका के कॉलोराडो राज्य से एक हैरान कर देने वाले मामले पर अब कोर्ट का फैसला आ गया है। यहां के इंडियाना क्रीक में सात महीने पहले गूगल मैप्स स्ट्रीट व्यू ड्राइवर को तेज स्पीड में गाड़ी चलाते पाया गया था। जब पुलिस ने उसे रोकने के लिए उसका पीछा किया, तो ड्राइवर ने गाड़ी बेहद तेज रफ्तार में दौड़ाने लगा और आखिर में गाड़ी एक बड़े नाले में जा गिरी। बाद में आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। अब इस मामले पर अदालत का फैसला आया है। न्यायालय ने उसे एक साल की जेल की सजा और 2.6 लाख रुपये का आर्थिक दंड दिया है

गूगल के लिए काम करता था आरोपी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 37 साल का कोलमैन फर्ग्यूसन गूगल मैप्स स्ट्रीट व्यू कार ड्राइवर का काम करता था। 1 अगस्त, 2023 को, मिडलटाउन पुलिस डिपार्टमेंट ने फेसबुक पर फर्ग्यूसन को पकड़ने के बारे में जानकारी मिली, जो 160 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की स्पीड से गाड़ी चला रहा था। पुलिस को जैसी ही गाड़ी के बारे में जानकारी मिली एक पुलिसकर्मी ने इसकी पहचान एक गूगल मैपिंग कार के रूप में की, जिसमें कार के ऊपर एक ऊंचे एंटीना पर कई 360 डिग्री कैमरे लगे थे।

दुर्घटना का शिकार हुआ कार ड्राइवर

पुलिस ने मीडिया को बताया कि उन्हें जानकारी मिली की आरोपी गाड़ी को बेहद तेज रफ्तार में भगाते हुए कई गाड़ियों को क्रोस करता जा रहा है। जब उन्होंने उसका पीछा किया, तो उसने गाड़ी रोकने के बजाय उसे और स्पीड में दौड़ा दी। पुलिस ने की किलोमीटर तक उसका पीछा किया और ये चूहे-बिल्ली का खेल एक गंभीर एक्सीडेंट के बाद रुका।

नियम तोड़ने और गुडागर्दी का मामला दर्ज

पुलिस ने कहा, “आरोपी ड्राइवर ने गूगल व्हीकल से अपना कंट्रोल खो दिया और एक यार्ड से होते हुए गहरे नाले में फंस गया। उसे और गाड़ी को नाले से निकाला गया और ड्राइविंग लाइसेंस के जरिये आरोपी की पहचान कोलमैन फर्ग्यूसन के रूप में की गई, जो गूगल के लिए काम करता था। उसे पहले अस्पताल और फिर हेनरी काउंटी जेल ले जाया गया। आरोपी पर यातायात कानून तोड़ने, तेज रफ्तार में गाड़ी चलाकर अपनी और अन्य लोगों की जान जोखिम में डालने और गुंडागर्दी के आरोप में गिरफ्तार किया गया।”

ड्राइवर ने सभी आरोपी को स्वीकारा

25 मार्च को अदालत में कोलमैन की याचिका पर सुनवाई की गई, जहां उसने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने उसे एक साल की जेल की सजा सुनाई है। साथ ही उसे क्षतिपूर्ति के रूप में 3,200 डॉलर यानी करीब 2।66000 का जुर्माना भरना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button