रथयात्रा के पावन अवसर पर दैनिक “खबरीराम मत” समाचार पत्र का उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने किया विमोचन
दैनिक “खबरीराम मत” के स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक प्रधान संपादक अभिषेक शर्मा व सौरभ शर्मा रहे उपस्थित

रायपुर : राजधानी रायपुर से प्रकाशित दैनिक “खबरीराम मत” समाचार पत्र का विमोचन आज रथयात्रा के पावन अवसर पर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने किया इस दौरान दैनिक “खबरीराम मत” के स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक प्रधान संपादक अभिषेक शर्मा व सौरभ शर्मा, श्री जगन्नाथ मंदिर के पुजारी उपस्थित रहे| उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने दैनिक “खबरीराम मत” के प्रधान संपादक अभिषेक शर्मा व सौरभ शर्मा को बधाई देते हुए पत्रकारिता के मूल उद्देश्यों को लेकर जनहितकारी लोक कल्याणकारी समाचारों का प्रकाशन कर अपने दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन करने शुभकामनाए दी|
खबरीराम परिवार द्वारा विगत 3 वर्षो से खबरीराम.इन वेब न्यूज़ पोर्टल का सफलतम संचालन करता आ रहा है इसी कड़ी में एक कदम और बढ़ाते हुए दैनिक “खबरीराम मत” समाचार पत्र का शुभारम्भ आज किया गया, इस अवसर पर दैनिक “खबरीराम मत” के स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक प्रधान संपादक अभिषेक शर्मा व सौरभ शर्मा ने अपने पाठको एवं दर्शको को बधाई देते हुए कहा कि भगवान् जगन्नाथ की आसीम कृपा से दैनिक “खबरीराम मत” का प्रकाशन आज आरम्भ किया गया है जिसमे सबसे सटीक एवं निष्पक्ष खबर जनहित में प्रकाशित किया जाएगा|