पहले ही दिन गुलमोहर ग्रीन्स को ज़बर्दस्त रिस्पॉन्स, 50+ प्लॉट्स की हुई बुकिंग और 1000+ फुटफॉल

गुलमोहर ग्रीन्स की ग्रैंड लॉंचिंग : पहले ही दिन 50 से ज्यादा लोगों ने की स्पॉट बुकिंग , 1000 से ज्यादा लोगों की रही उपस्थिति

रायपुर : अष्टविनायक रियल्टीज़ एवं आहुजा ग्रुप के प्रीमियम आवासीय प्रोजेक्ट गुलमोहर ग्रीन्स की लॉन्चिंग के पहले ही दिन प्रोजेक्ट को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। पहले ही दिन 56 आवासीय प्लॉट्स की बुकिंग हुई और 1000 से अधिक विजिटर्स ने प्रोजेक्ट साइट पर पहुंचकर इस नेचर-फ्रेंडली टाउनशिप का अनुभव लिया।

ओल्ड धमतरी रोड, मुजगहन स्थित गुलमोहर ग्रीन्स न केवल बेहतरीन लोकेशन बल्कि अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ एक सुनहरा अवसर बनकर सामने आया है। अष्टविनायक रियल्टीज़ के सीएमडी श्री संतोष लोहाना ने बताया कि – “गुलमोहर ग्रीन्स को पहले ही दिन जैसा रिस्पॉन्स मिला है, उससे यह साफ है कि लोगों को एक बेहतर और सुव्यवस्थित प्लॉटेड टाउनशिप की तलाश थी, जिसे हमने साकार किया है।”

गुलमोहर ग्रीन्स प्रोजेक्ट रेरा रजिस्टर्ड और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (टीएनसी) से अप्रूव्ड है। लगभग 16 एकड़ में फैले इस प्रोजेक्ट की 50 फीट की मेन अप्रोच रोड और 30-40 फीट की इंटरनल रोड्स, बेहतर कनेक्टिविटी के साथ एक सुव्यवस्थित जीवनशैली का वादा करती हैं।

प्रोजेक्ट से रायपुर रेलवे स्टेशन मात्र 20 मिनट, इंटरस्टेट बस टर्मिनल 12 मिनट, एयरपोर्ट 20 मिनट एवं जयस्तंभ चौक 11 किमी की दूरी पर स्थित है। इसके अलावा, नजदीक ही भारतमाला परियोजना के तहत निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे, इस क्षेत्र को भविष्य के लिए निवेश की दृष्टि से और भी महत्वपूर्ण बनाता है।

अष्टविनायक रियल्टीज़ के एमडी श्री प्रकाश लोहाना और श्री विजय तनवानी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को न केवल एंड यूज़र्स बल्कि इन्वेस्टर्स से भी बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।स्पॉट बुकिंग पर उपहार जैसी आकर्षक योजनाओं और प्रीमियम एमेनिटीज के साथ गुलमोहर ग्रीन्स शहर की तेजी से उभरती आवासीय ज़ोन में एक अहम नाम बन चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds