चुनाव के रुझानों पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा- तीसरी बार हरियाणा में भाजपा सरकार बनने जा रही

रायपुर : हरियाणा और जम्मू कश्मीर में शुरूआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. शुरूआती रुझान में बीजेपी को बढ़त मिलने दिखाई दे रहा है. शुरूआती रुझान को लेकर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि हरियाणा में 10 साल के बीजेपी के कामकाज पर जनता ने मुहर लगाया है. हरियाणा की जनता ने विकास के नाम पर वोट दिया है.

तीसरी बार हरियाणा में भाजपा  सरकार बनने जा रही – अरुण साव

जम्मू कश्मीर और हरियाणा के रुझान पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनने जा रही है. 10 सालों में डबल इंजन की सरकार पर भरोसा जताया है. इसी का परिणाम सुरुआती रुझान में दिख रहा है. जम्मू कश्मीर में हमारा प्रदर्शन बहुत अच्छा होगा.

छत्तीसगढ़ को मिली 892.36 करोड़ के सड़क निर्माण की स्वीकृति

उन्होंने बताया कि केंद्र से छत्तीसगढ़ को मिली 892.36 करोड़ के सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली है, 4 जुलाई को 13 सड़कों का 1300 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भारत सरकार को दिया था, मुख्यमंत्री साय ने प्रस्ताव की स्वीकृति के लिए नितिन गडकरी से बात की, उन्होंने सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान करते हुए अनुमोदन किया.

दुर्भाग्यजनक घटना पर इस तरह राजनीति नहीं करना

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रेस वार्ता कर साहू समाज को लेकर कहे गए बयान पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि दुर्भाग्य जनक घटना पर इस तरह राजनीति नहीं करना चाहिए. जाँच का आदेश दिया गया है. सरकार ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है. जाँच के आधार पर किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. भूपेश बघेल घटना पर राजनीति करना बंद करे छत्तीसगढ़ में इस तरह से राजनीति करना बंद करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button