Odisha train accident: 17 घंटे के अंदर पूरा हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन, रेल सेवा बहाली का काम जारी

भुवनेश्वर  : ओडिशा के बालेश्वर जिले में हुए भीषण ट्रेन हादसे में बचाव अभियान पूरा हो गया है और मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है।

सूचना प्रकाशन रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक  ने जानकारी देते हुए बताया कि बचाव अभियान पूरा हो गया है। बहाली का काम शुरू हो गया हैं। इस भीषण हादसे में 238 लोगों की मौत हुई है और 600 से ज्यादा घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर कवच उपलब्ध नहीं था।

100 से अधिक लोगों ने अनुग्रह राशि का किया दावा

अमिताभ शर्मा ने बताया कि अब तक 100 से अधिक लोगों ने अनुग्रह राशि का दावा किया है। इसके लिए काउंटर तीन स्थानों- बालासोर, सोरो और बहनागा बाजार में स्थापित किए गए हैं। साथ ही घटना के मद्देनजर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और उनके रूट को भी डाइवर्ट किया गया है।

48 ट्रेनें रद्द, कुछ का बदला मार्ग

अमिताभ शर्मा ने कहा कि अब तक 48 ट्रेनें रद्द, 39 का मार्ग बदला गया और 10 ट्रेनों को शॉर्ट टर्निमेट कर दिया गया है। ओडिशा के मंत्री अतनु सब्यसाची नायक ने बताया कि अधिकारियों की प्राथमिकता मरीजों को उचित इलाज मुहैया कराना है।

ऐसे हुआ हादसा

हावड़ा के रास्ते में 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और बगल की पटरियों पर गिर गए। समानांतर ट्रैक पर विपरीत दिशा से आ रही 12841 शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरे डिब्बों से जा टकराई। करीब 12 कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए और तीसरे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से जा टकराए।

अधिकारियों के मुताबिक, हादसा 2 जून की शाम करीब सात बजे हुआ। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान का जायजा लिया है। अश्विनी वैष्णव ने इस घटना को लेकर कहा कि एक विस्तृत उच्च स्तरीय जांच की जाएगी और रेल सुरक्षा आयुक्त भी एक स्वतंत्र जांच करेंगे। हमारा ध्यान बचाव और राहत कार्यों पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button