मुंबई : रोहित शेट्टी की सीरीज़ ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के बाद, सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी अगली फिल्म ‘योद्धा’ के साथ दर्शकों को लुभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस फिल्म के लिए वो लंबे समय से एक्शन सीन्स की तैयारी कर रहे थे, जिन्हें वो अब करते नजर आएंगे। इसके फर्स्ट लुक पोस्टर के बाद से ही फैंस यह देखने के लिए एक्साइटेड हो गए हैं कि मेकर्स के पास क्या नया है। ‘योद्धा’ का टीजर रिलीज होने के एक दिन पहले मेकर्स ने हाल ही में एक और नया पोस्टर रिलीज किया है जिसमें सिड एक भयानक अवतार में नजर आ रहे हैं।
18 फरवरी, रविवार को Sidharth Malhotra ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म Yodha से उनका नया पोस्टर शेयर किया। ‘योद्धा’ के टीज़र रिलीज़ से पहले जो पोस्टर जारी किया गया है, उसमें उनके हाथों में एक बंदूक है और वह अपने लक्ष्य पर निशाना साध रहे हैं और लड़ाई के लिए तैयार हैं। फिल्म की टैगलाइन ‘ब्रेस फॉर इम्पैक्ट’ भी ध्यान खींचती है।
‘योद्धा’ का नया पोस्टर
पोस्टर शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने साथ में लिखा, ‘फोकस सेट, मंजिल नजर में! (फायर इमोजी के साथ) #YodhaTeaser कल दोपहर 1 बजे आपकी स्क्रीन पर आ रहा है। #योद्धा 15 मार्च को सिनेमाघरों में।’
‘योद्धा’ के लिए एक्साइटेड हुए फैंस
फिल्म की रिलीज़ डेट ने फैंस के बीच एक्साइटमेंट पैदा कर दी है, जिसे उन्होंने कमेंट सेक्शन में आकर दिखा दिया। एक फैन ने लिखा, ‘टीज़र के लिए बेहद एक्साइटेड’, दूसरे ने कमेंट किया, ‘योद्धा के लिए एक्साइटमेंट का स्तर बढ़ रहा है’, जबकि तीसरे फैन ने लिखा, ‘वाह, खतरनाक दिख रहे हैं’ और एक ने कहा, ‘बहुत बढ़िया! देखना एक्साइटिंग होगा।’
‘योद्धा’ की कास्ट
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म का डायरेक्शन सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है। फिल्म में दिशा पाटनी और राशि खन्ना भी लीड रोल्स में हैं। एक्शन से भरपूर यह फिल्म प्राइम वीडियो, धर्मा प्रोडक्शंस और मेंटर डिसिपल फिल्म्स की बनाई है। प्रोडक्शन टीम में हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान शामिल हैं। ‘योद्धा’ 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।