छत्तीसगढ़ में सहकारिता को नया विस्तार : 532 नवीन पैक्स समितियों की अधिसूचना, बिलासपुर संभाग के 8 जिलों के 73 ग्राम होंगे लाभान्वित

रायपुर : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “सहकार से समृद्धि” संकल्प को मूर्त रूप देने की दिशा में छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। राज्य शासन द्वारा 532 नवीन प्राथमिक साख सहकारी समितियों (पैक्स) के गठन की अधिसूचना जारी की गई है। यह निर्णय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के मार्गदर्शन में, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप के नेतृत्व में लिया गया।

इस पहल का उद्देश्य राज्य के दूरस्थ ग्रामों तक सहकारिता की पहुँच सुनिश्चित करना है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक आत्मनिर्भरता को बल मिलेगा। इस निर्णय के अंतर्गत बिलासपुर संभाग के 8 जिलों के कुल 73 ग्रामों में नई पैक्स समितियों की स्थापना की जाएगी, जिससे हजारों ग्रामीणों को सीधे लाभ मिलेगा।

जिला अनुसार ग्रामों का विवरण

बिलासपुर (16 ग्राम): अकलतरी, बेलतरा, लमेर, अमाली, कोड़ापुरी, नवागांव (चुमकावा), पड़रिया, पोड़ी, पचरा, दारसागर, सरसेनी, शिवटिकारी, आमगोहन, शुकुलकारी, जलसों, धानागवा

मुंगेली (5 ग्राम): जुनवानी, कुकसदा, गोइंद्री, पैजनिया, लीलापुर

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (6 ग्राम): तरईगांव, हर्राटोला, तेंदुमुड़ा, परासी, करगीकला, कोरजा

जांजगीर-चांपा (1 ग्राम): कटौद

सक्ति (1 ग्राम): टनगन

कोरबा (19 ग्राम): कुदुरमाल, तौलीपाली (चचिया), रंजना, अमलीडीह (तुमान), तानाखार, नवापारा, परला, बकसाही, परसदा, डॉडकी, बोईदा, उड़ता, धोलपुर, कैरवाद्वारी, मदवानी, खूंटाकूड़ा, छातापाट, पुरैना, कर्रापाली

रायगढ़ (10 ग्राम): चितवाही, तिउर, पोड़ीछाल, लिप्ती, हाटी, दुर्गापुर, ससकोबा, घटगांव, खुरूशलेगा, मुनुंद

सारंगगढ़-बिलाईगढ़ (15 ग्राम): भड़ीसार, बोहरबहाल, गौरडीह, अमूर्रा, बरगांव, धनिगांव, बोईरडीह, सेण्डुरस, मधईभाठा, धाराशिव, सलीहघाट, पचरी, देवसागर, रोहिना, टाटा

इन समितियों के माध्यम से अब ग्राम पंचायत स्तर पर कृषि ऋण, बीज-खाद वितरण, उपभोक्ता भंडार, माइक्रो-एटीएम, राशन वितरण तथा कृषि विपणन जैसी अत्यंत आवश्यक सेवाएं सुलभ होंगी। यह निर्णय ग्रामीण अंचलों में आर्थिक, सामाजिक और सहकारी सशक्तिकरण को मजबूती देगा।

सहकारिता नेटवर्क में अभूतपूर्व विस्तार

वर्तमान में छत्तीसगढ़ में 2058 पैक्स समितियाँ कार्यरत हैं। इस निर्णय के साथ 532 नवीन समितियों का गठन होने से यह संख्या बढ़कर कुल 2590 पैक्स हो जाएगी। यह 25 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि को दर्शाता है, जो देश के किसी भी राज्य में सहकारिता विस्तार की दृष्टि से एक मॉडल उदाहरण बन सकता है।

सहकार भारती की प्रतिक्रिया

घनश्याम तिवारी, प्रदेश संयोजक, पैक्स प्रकोष्ठ, सहकार भारती छत्तीसगढ़, ने इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए अमित शाह, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय तथा सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप के प्रति हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। उन्होंने इसे “छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए आत्मनिर्भरता की ओर एक बड़ा कदम” बताते हुए कहा कि इससे सहकारी आंदोलन को नई ऊर्जा प्राप्त होगी।

सहकार भारती छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चंद्रवंशी, महामंत्री कनीराम, प्रदेश कोषाध्यक्ष रामप्रकाश केसरवानी, उपाध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा, सौरव शर्मा, श्रीमति जया द्विवेदी, गणेशराम साहू, रामकुमार श्रीवास, रोशन ताम्रकार, महेश सोनी, शैलेन्द्र केशरवानी, मनिंद्र शुक्ला, ललित देवांगन सहित अन्य सभी पदाधिकारियों ने इस निर्णय पर गर्व और हर्ष व्यक्त करते हुए इसे छत्तीसगढ़ में सहकारी नवजागरण की शुरुआत बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button