नक्सली रुपेश बोला- साथियों के सुरक्षा की है चिंता, बसवराजू की बात मान लेते तो नहीं होता बड़ा नुकसान

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ में आज बहुत बड़ा नक्सल सरेंडर है. यहां नक्सलियों का उत्तर पश्चिम सब जोनल प्रभारी रुपेश अपने 200 नक्सली साथियों के साथ सीएम विष्णु देव साय के सामने हथियार डालेगा. मुख्यालय पहुंचने के पहले उसने मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि हम सरेंडर नहीं कर रहे हैं बल्कि हथियार छोड़ रहे हैं. ग्रामीणों के हक का संघर्ष जारी रहेगा.

जारी किया कांटेक्ट नंबर

मीडिया से बातचीत करते हुए नक्सली रुपेश ने कहा कि कई साथी (नक्सली) सशस्त्र संघर्ष जारी रखना चाहते हैं. हमने जो तरीका अपनाया है उस पर साथियों को आपत्ति है. लेकिन उस तरीका को हमने किस स्थिति में अपनाया है इसे समझना है, इसकी मैं साथियों से अपील कर रहा हूं. साथियों के सुरक्षा की चिंता जरूर है. पहले हमें बचना है इसके बाद हमें सोचना है कि हमें क्या करना है?

रुपेश ने कहा कि कुछ साथियों को अभी जानकारी नहीं है. दूसरे राज्यों के साथियों को जानकारी नहीं है. उनके लिए मैं अपना कांटेक्ट नंबर जारी कर रहा हूं. मेरा नंबर 6267138163  है. इस पर साथी कांटेक्ट कर सकते हैं.

बसवराजू की बात मानते तो नहीं होता नुकसान

रुपेश ने मीडिया से चर्चा में कहा कि बसवराजू ने संगठन के लोगों से पहले ही कहा था कि हमें हथियार डाल देना चाहिए. लेकिन कई साथी इसके लिए एकमत नहीं हुए. इसलिए संगठन को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. अगर उनकी बात मान ली होती तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता. दरअसल गृहमंत्री अमित शाह के नक्सलियों के खात्में के ऐलान के बाद छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है. इस कार्रवाई में अबूझमाड़ में हुए एनकाउंटर में नक्सल नेता बसवराजू भी मारा गया है. इसके पहले उसने साथियों से अपील की थी कि हमें हथियार डाल देना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds