मुकेश अंबानी ने केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में दर्शन किए, मंदिरों को दिया 5 करोड़ रुपए का दान

Ambani’s Donation: देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने दिवाली से पहले उत्तराखंड के पवित्र बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में दर्शन किए। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन अंबानी ने मंदिरों को 5 करोड़ रुपए का दान दिया। सफेद कुर्ता-पायजामा और बेज जैकेट में मुकेश अंबानी ने कड़ी सुरक्षा के बीच भगवान की पूजा-अर्चना की। मुकेश अंबानी इस आध्यात्मिक यात्रा पर रविवार (20 अक्टूबर) को निकले थे। यहां पहुंचने पर बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) ने उनका स्वागत किया।

मुकेश अंबानी ने मंदिर के सामने खिंचवाई फोटो
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी ने बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर को 5 करोड़ रुपए दान किए हैं। अंबानी की पूजा-अर्चना के दौरान कई लोग उन्हें देखने के लिए इकट्ठा हो गए और उन्होंने मंदिरों के सामने तस्वीरें भी खिंचवाईं। हिमालय की खूबसूरत वादियों में स्थित बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम सनातम धर्म के लिए खासा धार्मिक महत्व रखते हैं और चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra) का एक अहम हिस्सा हैं।

अंबानी परिवार का चारधाम से है खास जुड़ाव
मुकेश अंबानी ने पिछले साल भी इन मंदिरों का दौरा किया था, लेकिन तब उनके साथ उनका परिवार भी था। वे 2023 में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के साथ बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम पहुंचे थे। इससे पहले 2022 में भी अंबानी परिवार ने दोनों मंदिरों में दर्शन किए थे और मंदिर समिति को 5 करोड़ रुपए दान दिया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button