रायपुर I फैन्स की दिलचस्पी को ध्यान में रखकर वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने वाले स्टार्स की लिस्ट में शाहिद कपूर भी शामिल हो जाएंगे. शाहिद की पहली वेब सीरीज का नाम ‘फर्जी’ है, जिसके निर्माताओं ने अब मोशन पोस्टर भी रिलीज कर दिया है। इस मोशन पोस्टर के जरिए शो के बाकी कलाकारों की झलकियां भी सामने आ गई हैं.
‘फर्जी’ मोशन पोस्टर में शाहिद के अलावा 3 और सितारे नजर आ रहे हैं
ये भी पढ़े :-बॉलीवुड: जब दीपिका पादुकोण के मन में आने लगे आत्महत्या के विचार !
वेब सीरीज ‘फर्जी’ के इस मोशन पोस्टर में शाहिद के अलावा विजय सेतुपति,केजेड, मेनन और राशि खन्ना के चेहरे नजर आ रहे हैं. इस वेब सीरीज के अनुभवी कलाकार बताते हैं कि उनके किरदार फिल्म के लिए रोमांचक और दिलचस्प साबित होंगे।
ये भी पढ़े :- ‘गोविंदा मेरा नाम’, फोन भूत’, ‘मिली’… घर बैठे देखिए 5 टॉप धांसू फिल्में; OTT पर मिल रहा जबरदस्त रिस्पांस…
विजय सेतुपति भी अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं
बता दें कि ‘फर्जी’ में शाहिद कपूर ही नहीं बल्कि विजय सेतुपति
भी अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। यह सीरीज 10 फरवरी, 2023 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। राज और डीके द्वारा निर्मित, श्रृंखला एक तेज़-तर्रार और रहस्यपूर्ण क्राइम थ्रिलर है, जिसमें के.के. मेनन, राशी खन्ना, अमोल पालेकर, रेजिना कैसेंड्रा और भुवन अरोड़ा भी प्रमुख भूमिकाएँ निभाते हैं।
ये भी पढ़े :- ‘बॉलीवुड: राहुल और अथिया शादी की तैयारी में हो गये है व्यस्त…
शाहिद ने इससे पहले एक टीजर वीडियो शेयर किया था –
इससे पहले शाहिद कपूर ने एक टीजर वीडियो शेयर किया था जिसमें वह पेंटिंग करते नजर आ रहे थे। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- क्या लोग मेरी जिंदगी के नए फेज को पसंद करेंगे? लेकिन कलाकार तो कलाकार होता है और फिर उसके कैनवास पर शो का नाम लिखा हुआ था, इतना नकली।