बेगलुरु : निर्वाचन आयोग ने कहा कि कर्नाटक में 29 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से प्रवर्तन एजेंसियों ने राज्य में कुल 170 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती की है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने कहा कि कुल 170.27 करोड़ रुपये की जब्ती में 71 करोड़ रुपये नकद, 38 करोड़ रुपये की शराब, 29 करोड़ रुपये की कीमती धातुएं, 19 करोड़ रुपये के मुफ्त उपहार और 13 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ शामिल हैं|
1,410 प्राथमिकियां की गई दर्ज
उन्होंने कहा कि इस संबंध में 1,410 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। 10 मई को विधानसभा चुनाव की घोषणा किये जाने से पहले नौ मार्च से 27 मार्च के बीच जब्त की गई वस्तुओं की कुल कीमत लगभग 58 करोड़ रुपये थी। राज्य में 10 मई को एक ही चरण में मतदान होगा और चुनाव परिणाम 13 मई को घोषित किए जाएंगे।
मालूम हो कि 224 सीट वाले कर्नाटक विधानसभा में वर्तमान में सत्तारूढ़ भाजपा के 119 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास 75 और उसके सहयोगी जद (एस) के पास 28 सीटें हैं। विधान सभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं।
इधर, कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की निगरानी के लिए बेंगलुरु शहर और विधानसभा स्तर के पर्यवेक्षकों की सूची जारी की है। कर्नाटक में आगामी चुनावों की तैयारियों की देखरेख के लिए कांग्रेस ने राज्य में कुल 61 पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। पार्टी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वहीं, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी। इस बीच पार्टी ने 23 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया।