अवैध शराब बिक्री के खिलाफ विधायक इंद्र साव ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ किया चक्काजाम
भाटापारा : भाटापारा विधायक इंद्र साव सहित सैकड़ों कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ दामाखेड़ा से गुजरने वाली नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। इतना ही नहीं नाराजगी जताते हुए विधायक इंद्र साव कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए। दरअसल, अवैध शराब बिक्री के खिलाफ 5 फरवरी से अनिश्चित कालीन धरने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने के चलते आज चक्का जाम कर दिया।
वहीं मौके पर विधायक को मनाने एएसपी हरीश यादव व एसडीओपी आशीष अरोरा के साथ जिला आबकारी अधिकारी, एसडीएम सिमगा, तहसीलदार भाटापारा एवं तहसीलदार सिमगा मौजूद रहे। वहीं अधिकरियों के द्वारा कार्रवाई किए जाने के लिखित आस्वासन पर मामला शांत हुआ जिसके बाद विधायक इन्द्रसाव ने चक्काजाम खत्म किया।