विधायक बृहस्पत सिंह ने चौकी प्रभारी से कहा- 2-4-5 हजार चलता है, थोक वाला 50 हजार वापस कर दो

रायपुर : हमेशा विवादों में रहने वाले रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं, अधिकारी को रिश्वत के पैसे लौटाने की समझाइश देते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सबसे बड़ी बात ये है कि वे वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि जो 2-4-5 हजार रुपए ले लिए हो, वो ठीक है, लेकिन 50 हजार रुपए को वापस कर दो।

दरअसल, एक महिला ने विधायक बृहस्पत सिंह के पास पहुंचकर शिकायत की है कि पति को छुड़ाने के लिए उससे 50 हजार रुपए की रिश्वत ली गई है। आरोप है कि पीड़ित महिला के पति ने शादीशुदा महिला के घर में घुसकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। पीड़ित महिला ने बताया कि उसने भैंस और जमीन को गिरवी रखकर कृष्णा रवि नाम के शख्स को 50 हजार रुपए की रिश्वत दी।

इधर, विजय नगर चौकी प्रभारी धीरेंद्र बंजारे को फोन कर विधायक बृहस्पत सिंह ने पैसा लौटाने को लेकर समझाइश दी। उन्होंने कहा कि जो 2 हजार, 4 हजार, 5 हजार रुपए ले लिए, उसको छोड़ो, लेकिन दलाल के माध्यम से जो 50 हजार रुपए लिया गया है, उसको वापस कर दो।

पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान

पिछले महीने विधायक बृहस्पति सिंह का बैंक कर्मियों को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो ने भी जमकर सुर्खियां बटोरी थी। थप्पड़ मारने को लेकर सहकारी बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर भी चले गए थे, जिससे करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ था। बाद में बृहस्पति सिंह ने माफी मांग ली थी, जिसके बाद मामला शांत हो गया था। इसके अलावा उन्होंने पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के लिए अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया था। ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button