heml

कोल माइंस में लगी भीषण आग : गर्मी और कैमिकल रिएक्शन के कारण हुआ हादसा, देर रात पाया गया काबू

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में घरघोड़ा क्षेत्र स्थित एनटीपीसी की तिलाईपाली कोल माइंस में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कोल स्टॉक में अचानक आग लग गई, जिससे आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि, आग लगने का कारण भीषण गर्मी और डंप कोयले में हुए कैमिकल रिएक्शन को माना जा रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही एनटीपीसी प्लांट की फायर ब्रिगेड टीम तत्काल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद रात में ही आग पर काबू पाया गया। हालांकि, कोयले के ढेर से अब भी धुआं उठता नजर आ रहा है, जिससे सतर्कता बरती जा रही है। गौरतलब है कि, तिलाईपाली माइंस से वीपीआर माइनिंग कंपनी द्वारा कोल उत्खनन किया जा रहा है। कोयला लंबे समय से एक ही स्थान पर डंप था, जिसके कारण रासायनिक प्रक्रिया से अंदर ही अंदर गर्मी बढ़ी और यह हादसा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button