मिड-डे मील की आलू सब्जी में ‘आलू’ ढूंढते रह गए मंत्रीजी… दाल देख हो गए हैरान, वीडियो वायरल

Pradhan Mantri Poshan Shakti Nirman: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सरकारी स्कूल में बने मिड-डे मील की गुणवत्ता को लेकर औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान मंत्रीजी भोजन करने बैठ गए. जब उन्हें मिड-डे मील में मिलने वाला खाना परोसा गया तो इसे देखकर दंग रह गए अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Screenshot

Gwalior News: मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सरकारी स्कूल में बने मिड-डे मील की सब्जी में आलू ढूंढ़ते नजर आए, लेकिन उन्हें सोयाबीन-आलू की सब्जी में सिर्फ पानी ही नजर आया. अब उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद विपक्ष ने मध्याह्न भोजन की हालत और सरकार का भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. 

आलू की सब्जी से आलू नदारद

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘MP के स्कूलों में मध्याह्न भोजन की हालत कैसी है? ये मंत्री जी की थाली और उनके चेहरे के भाव से समझा जा सकता है! ये हैं मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, जिन्होंने ग्वालियर DRP लाइन के पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन चखा! वास्तव में चखा ही, खाया तो नहीं!

उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मंत्री जी सब्जी में पानी है या पानी की सब्जी है जो आप तलाश रहे है और उसी वक्त पीछे से एक व्यक्ति भाजपा सरकार का भ्रष्टाचार, सब्जी से कुछ निकाल कर फेकते हुए छुपा देता हैं. गंदगी में बैठे मंत्री जी की भाव भंगिमाए बताती है कि मध्यान भोजन कितना पोषक और गुणवत्ता वाला था? रोज बच्चे भी यहीं बैठते होंगे यही खाते होंगे!

उमंग सिंघार ने कहा, ‘ऊर्जा मंत्री जिन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बता रहे हैं, वो बच्चे तो कहीं दिखाई नहीं दे रहे?

मिड-डे मील की खाना देख हैरान हो गए मंत्रीजी

बता दें कि मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गुरुवार को एक धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए ग्वालियर के डीआरपी लाइन पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एक सरकारी स्कूल में औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान ऊर्जा मंत्री बच्चों से बात करते-करते मिड-डे मील की गुणवत्ता को देखने रसोई घर में पहुंचे. इसके बाद वो खाना खाने बैठ गए.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button