नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मनकू ने किया नेट क्वालीफाई, वनोपज बेचकर करता था पढ़ाई

दंतेवाड़ा : जिले के पनेड़ा गांव से लगे वाहनपुर का एक आदिवासी युवक मनकु अब प्रोफेसर बनने वाला है। उन्होंने नेट क्वालीफाई कर लिया है। बारहवीं की परीक्षा में मनकू ने 67 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।
कालेज की पढ़ाई के लिए इसने पीजी कालेज दंतेवाड़ा को चुना। स्नातक की परीक्षा इसने 54 प्रतिशत अंकों से पास की। एमए की पढ़ाई के लिये इतिहास विषय का चयन किया, 74 प्रतिशत अंकों से इसके एमए की परीक्षा पास की। इसके बाद इसने नेट क्वालीफाई करने की सोची।
मनकू ने बताया कि छुट्टियों के वक्त वह वनोपज संग्रहण करता था। पिता के साथ वो वनोपज संग्रहण करने जंगलों में जाता और पास के बाजार में बेच इससे मिलने वाले राशि को अपनी पढ़ाई व घर की जरूरतों के लिये खर्च करता था। उसने बताया कि वे मवेशियां भी चराता रहता था।